राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पचास हजार की रिश्वत लेते दो पटवारी गिरफ्तार, यह है मामला - acb in action

विरासत नामांतरण खोलने की एवज में परिवादी से रिश्वत लेने के मामले में एसीबी ने दो पटवारियों को गिरफ्तार किया है. एसीबी टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

patwari caught red handed
दो पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 6, 2024, 9:20 PM IST

भरतपुर.जिले के रूपवास क्षेत्र में बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने दो पटवारियों को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पटवारियों ने यह रिश्वत परिवादी की खातेदारी की जमीन का वसीयत के आधार पर विरासत नामांतरण खोलने की एवज में ली थी. एसीबी टीम ने आरोपियों के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली. एसीबी के अनुसार अब आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

एसीबी भरतपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि परिवादी ने भरतपुर कार्यालय में एक शिकायत दी थी. इसमें बताया गया था कि रूपवास तहसील के चैकोरा हल्का पटवारी हरीश शर्मा और खान सूरजापुर पटवारी कृष्णकांत शर्मा उसकी खातेदारी जमीन का वसीयत के आधार पर विरासत नामांतरण खोलने की एवज में 1 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं. इसके बाद पुलिस उपमहानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी की भरतपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंह ने शिकायत का सत्यापन कराया. शिकायत प्रथमदृटया सही पाए जाने पर बुधवार दोपहर बाद एसीबी टीम ने ट्रैप कार्रवाई की और आरोपी पटवारियों को परिवादी से पहली किस्त के रूप में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

पढ़ें:घूसखोर पटवारी चढ़ा एसीबी के हत्थे, 25 हजार रूपये की रिश्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार

एसीबी टीम ने दोनों आरोपियों से पूछताछ कर आवास और अन्य ठिकानों की तलाशी ली. एसीबी की ओर से भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. इस बीच, पुलिस उप महानिरीक्षक कालूराम रावत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 9413502834 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details