कोतवाली पहुंचे दो पक्ष आपस में भिड़े (Video- Rudrapur Police) रुद्रपुर:रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फौजी मटकोटा में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुला लिया. कोतवाली में भी दोनों पक्षों के बीच फिर विवाद हो गया. यह देख पुलिस कर्मियों ने एक पक्ष को थाने में बैठा दिया. जैसे ही दूसरे पक्ष को बैठने को कहा, तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान वहां पर मौजूद महिला पुलिस कर्मियों द्वारा उन्हें जबरन थाने में बैठाया गया. महिलाओं का आरोप है कि पुलिस कर्मियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई. अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
विवाद करके कोतवाली पहुंचे दो पक्ष: रुद्रपुर कोतवाली में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया, जब एक दूसरे की शिकायत लेकर दो पक्ष कोतवाली पहुंच गए. इस दौरान दोनों पक्ष के बीच कहासुनी से बात धक्का मुक्की में तब्दील हो गई. इस दौरान वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को अलग थलग करते हुए हिरासत में ले लिया गया. पुलिस के अनुसार दोपहर में फौजी मटकोटा में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष कोतवाली आ धमके.
एक पक्ष ने कोतवाली में भी किया हंगाम:फिर यहां जो हुआ वह सब कोतवाली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. पुलिस कर्मियों के सामने ही दोनों ही पक्ष आपस में जा भिड़े. जिस पर एक पक्ष को पुलिस द्वारा अंदर बैठा दिया था. जैसे ही वह दूसरे पक्ष के लोगों को अंदर बैठाने के लिए गेट पर पहुंचे, तो उन्होंने हंगामा कर दिया. इसके बाद महिला पुलिस कर्मियों ने हंगामा कर रही महिलाओं को जबरन थाने में बैठाया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा उनके साथ मारपीट भी की गई.
ये था पूरा मामला:एक पक्ष की महिला ने बताया कि उसकी मौसी की बेटी काम पर जाती है. पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति का बड़ा बेटा उसे परेशान करता है. जब वह उनके घर में शिकायत करने गई, तो इस दौरान उन्होंने मौसी की बेटी के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी. इस दौरान दो भाई वहां पर पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मार पिटाई कर दी. मामला बढ़ता इससे पहले पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई. दोनों पक्षों को थाने में बुलाया गया था. पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही थी. तभी दूसरा पक्ष झूठ बोलने लगा तो इसका विरोध उनके द्वारा किया गया. इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. आरोप है कि इस दौरान पुलिस द्वारा उनके साथ मारपीट की गई.
एसपी सिटी ने क्या कहा: एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि फौजी मटकोटा में दो पक्षों का विवाद हुआ था. हल्का प्रभारी मौके पर गये थे. पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली बुला रखा था. तभी दोनों पक्षों में विवाद हो गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: BJP नेता के बेटे पर जानलेवा हमला, मुंह पर कपड़ा और हाथ में रॉड लिए घर में घुसे हमलावर, देखें वीडियो