धौलपुर : कंचनपुर थाना क्षेत्र के बटेश्वर कला गांव में रविवार शाम को पुरानी अदावत को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से जमकर लाठियां बरसी. झगड़े में एक पक्ष की एक महिला समेत तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर स्थिति होने पर चिकित्सकों ने घायलों को हायर सेंटर रेफर किया है. झगड़े का एक वीडियो भी सामने आया है.
कंचनपुर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बटेश्वर कला गांव में रामजीलाल एवं भारत पक्ष में पुराना विवाद चल रहा है. दोनों पक्ष पूर्व में भी झगड़ा कर चुके हैं. रविवार शाम को फिर से दोनों पक्ष पुराने विवाद को लेकर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से लाठी-भाटा जंग हुई है. झगड़े में रामजीलाल पक्ष के तीन लोग जख्मी हुए हैं. उन्होंने बताया कि घायल पक्ष की ओर से नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घायलों के पुलिस ने पर्चा बयान लिए हैं. मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.