राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग, जमकर बरसी लाठियां, महिला समेत तीन लोग गंभीर घायल - Clash between two parties - CLASH BETWEEN TWO PARTIES

धौलपुर में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. झगड़े में एक पक्ष के महिला समेत 3 लोग गंभीर घायल हुए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है. दोनों पक्षों में पहले भी झगड़ा हो चुका है.

दो पक्षों में लाठी भाटा जंग
दो पक्षों में लाठी भाटा जंग (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2024, 3:15 PM IST

धौलपुर : कंचनपुर थाना क्षेत्र के बटेश्वर कला गांव में रविवार शाम को पुरानी अदावत को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. दोनों तरफ से जमकर लाठियां बरसी. झगड़े में एक पक्ष की एक महिला समेत तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर स्थिति होने पर चिकित्सकों ने घायलों को हायर सेंटर रेफर किया है. झगड़े का एक वीडियो भी सामने आया है.

कंचनपुर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के बटेश्वर कला गांव में रामजीलाल एवं भारत पक्ष में पुराना विवाद चल रहा है. दोनों पक्ष पूर्व में भी झगड़ा कर चुके हैं. रविवार शाम को फिर से दोनों पक्ष पुराने विवाद को लेकर आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से लाठी-भाटा जंग हुई है. झगड़े में रामजीलाल पक्ष के तीन लोग जख्मी हुए हैं. उन्होंने बताया कि घायल पक्ष की ओर से नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. घायलों के पुलिस ने पर्चा बयान लिए हैं. मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-बानसूर में जमीनी विवाद में चले लाठी-डंडे, 3 लोग गंभीर रूप से घायल

घेरकर किया हमला : घायल रामजीलाल ने पुलिस को बताया कि रविवार शाम को वह एवं उसका चचेरा भाई रतिराम खेतों पर गया था. लौटते समय रास्ते में दूसरे पक्ष के भारत और रमेश समेत करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से घेर कर हमला कर दिया. हमले में रामजीलाल, रतिराम समेत बीच बचाव करने आई महिला रामादेवी गंभीर रूप से घायल हो गई. करीब आधा घंटा तक दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ. तीनों घायलों को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details