कुल्लू: गड़सा में शाम के समय पैराग्लाइडिंग के दौरान एक हादसा पेश आया. इस कारण कोयंबटूर के रहने वाले सैलानी की मौत हो गई. भुंतर पुलिस की टीम ने सैलानी के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं, अब पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है.
आपस में टकराए दो पैराग्लाइडर
जानकारी के मुताबिक गड़सा में शाम के समय पैराग्लाइडिंग के दौरान 2 पैराग्लाइडर आपस में टकरा गए. इस हादसे में कोयंबटूर के रहने वाले 28 साल के जयेश की मौत हो गई. वहीं, पैराग्लाइडर का पायलट भी घायल हुआ है जिसका ढालपुर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. हादसे की सूचना मिलते ही भुंतर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने शव को अपने कब्जे में लिया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पायलट के पास लाइसेंस था और पैराग्लाइडर भी पर्यटन विभाग के पास पंजीकृत था लेकिन आसमान में ही दो पैराग्लाइडर आपस में टकरा गए.