दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में 24 घंटे में दो नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़, 4 आरोपी गिरफ्तार - Minor girls molested in Ghaziabad

Minor girls molested in Ghaziabad: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दो नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

भोजपुर थाना
भोजपुर थाना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 20, 2024, 12:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में24 घंटे के भीतर दो नाबालिगों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों मामलों में पुलिस ने बयान जारी कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़छाड़ (ETV Bharat)

फेरी वाले ने किशोरी को बहला-फुसलाकर किया अपहरण

पहला मामला मोदीनगर थाना क्षेत्र के जगतपुरी कॉलोनी का है. पुलिस ने बताया कि 18 अगस्त 2024 की सुबह करीब 10 बजे एक किशोरी सामान लेने के लिए घर से निकली थी. उसी दौरान कॉलोनी में बाल खरीदने वाले एक अज्ञात फेरी वाला उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया. कुछ समय बाद उसे ग्राम सिखेडा में छोड़ दिया. पुलिस ने कहा लड़की का मेडिकल करवाया जाएगा.

पीड़ित के परिवार द्वारा 19 अगस्त को थाना मोदीनगर पर सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के करोल बाग में रोड रेज का मामला, सुरक्षा गार्ड की हत्या कर आरोपी फरार

किशोरी से तीन युवकों ने की बदतमीजी

दूसरा मामला भोजपुर थाना क्षेत्र का है. 19 अगस्त को एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचित किया कि उसकी पुत्री दोपहर करीब 3 बजे अपने घेर से आ रही थी. रास्ते में गांव के ही तीन युवक कुर्सी पर बैठे थे. जब किशोरी ने उन्हें हटने और रास्ता देने के लिए कहा, तो तीनों युवकों ने उसके साथ बदतमीजी की.

सूचना के आधार पर पुलिस ने भोजपुर थाने में मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. दोनों मामलों में पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सहायक पुलिस आयुक्त मोदीनगर, ज्ञान प्रकाश राय ने दोनों मामलों की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में आज भी जारी है रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, स्वास्थ्य मंत्री के साथ बातचीत में नहीं निकला हल

ABOUT THE AUTHOR

...view details