देहरादूनःशहर के नगर कोतवाली में शहर के दो सर्राफा व्यापारियों ने दो अलग-अलग मामले की शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक मामले में कारीगर, व्यापारी का 6 लाख रुपए का सोना लेकर फरार हो गया. दूसरे मामले में एक दंपति ने सर्राफा व्यापारी को 21 लाख 70 हजार रुपए का चुना लगा दिया.
नगर कोतवाली के मुताबिक, धामावाला स्थित माहेश्वरी ज्वेलर्स दुकान के मालिक रमन माहेश्वरी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह एक कारीगर से पिछले 2 साल से गहने बनवाया करते थे. वह कारीगर को सोना देकर गहने बनवाते थे. जिसके बदले कारीगर को मजदूरी दी जाती थी. हर बार गहने बनाकर समय पर मिलते थे. 7 दिसंबर 2024 को कारीगर करीब 6 लाख रुपए का 86.680 ग्राम सोना (रॉ मैटेरियल) ज्वेलरी बनाने के लिए लेकर गया था. पांच दिन बाद कारीगर को ज्वेलरी तैयार करके देनी थी. लेकिन कारीगर दुकान पर आया और जल्द ही गहने देने की बात कहकर चला गया.
काफी दिनों तक जब कारीगर जेवर लेकर नहीं आया तो 10 जनवरी 2025 को रमन माहेश्वरी ने कारीगर को फोन किया. जिस पर कारीगर ने बताया कि वह जरूरी काम में फंस गया था. उसने एक-दो दिन का समय मांगा. लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने जेवर नहीं दिए. अब जब कारीगर को फोन किया जा रहा है तो फोन बंद आ रहा है. पुलिस ने पीड़ित सर्राफा व्यापारी की तहरीर के आधार कारीगर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.