उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के दो सर्राफा व्यापारियों से धोखाधड़ी, कारीगर और दंपति ने लगाया लाखों का चूना - FRAUD BY JEWELLERS

देहरादून के दो सर्राफा व्यापारियों ने शहर कोतवाली पुलिस में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया.

FRAUD BY JEWELLERS
देहरादून के दो सर्राफा व्यापारियों से धोखाधड़ी (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2025, 3:38 PM IST

देहरादूनःशहर के नगर कोतवाली में शहर के दो सर्राफा व्यापारियों ने दो अलग-अलग मामले की शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक मामले में कारीगर, व्यापारी का 6 लाख रुपए का सोना लेकर फरार हो गया. दूसरे मामले में एक दंपति ने सर्राफा व्यापारी को 21 लाख 70 हजार रुपए का चुना लगा दिया.

नगर कोतवाली के मुताबिक, धामावाला स्थित माहेश्वरी ज्वेलर्स दुकान के मालिक रमन माहेश्वरी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह एक कारीगर से पिछले 2 साल से गहने बनवाया करते थे. वह कारीगर को सोना देकर गहने बनवाते थे. जिसके बदले कारीगर को मजदूरी दी जाती थी. हर बार गहने बनाकर समय पर मिलते थे. 7 दिसंबर 2024 को कारीगर करीब 6 लाख रुपए का 86.680 ग्राम सोना (रॉ मैटेरियल) ज्वेलरी बनाने के लिए लेकर गया था. पांच दिन बाद कारीगर को ज्वेलरी तैयार करके देनी थी. लेकिन कारीगर दुकान पर आया और जल्द ही गहने देने की बात कहकर चला गया.

काफी दिनों तक जब कारीगर जेवर लेकर नहीं आया तो 10 जनवरी 2025 को रमन माहेश्वरी ने कारीगर को फोन किया. जिस पर कारीगर ने बताया कि वह जरूरी काम में फंस गया था. उसने एक-दो दिन का समय मांगा. लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने जेवर नहीं दिए. अब जब कारीगर को फोन किया जा रहा है तो फोन बंद आ रहा है. पुलिस ने पीड़ित सर्राफा व्यापारी की तहरीर के आधार कारीगर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने बताया कि कृष्णा ज्वेलर्स दुकान के स्वामी बहादुर चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई कि 16 नवंबर 2024 को अंकित सिंह रावत और उनकी पत्नी पूजा निवासी मसूरी रोड उनकी दुकान पर आए और 21 लाख 70 हजार रुपए के गहने खरीदे. अंकित सिंह रावत ने गहनों की पेमेंट चेक से की. दंपति ने सर्राफा व्यापारी को दो अलग-अलग बैंक को दो चेक दिए. लेकिन बैंक में दोनों ही चेक बाउंस हो गए. सर्राफा व्यापारी ने दंपति से संपर्क किया तो दो और चेक दिए गए. लेकिन वह भी बाउंस हो गए. जिसके बाद पीड़ित सर्राफा व्यापारी की तहरीर के आधार पर दंपति के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया.

नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया है कि रमन माहेश्वरी की शिकायत के आधार पर कारीगर कल्याण मंडल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. साथ ही दूसरे मामले में बहादुर चौधरी की तहरीर के आधार पर दंपति अंकित सिंह रावत और पत्नी पूजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंःलूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश एनकाउंटर में घायल, यूपी में कई मामलों में रहे हैं वांछित

ये भी पढ़ेंःनकली सोना दिखाकर बैंक से लेने गए थे लोन, दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, पहले भी कर चुके धोखाधड़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details