दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, तमंचा-कारतूस के साथ बरामद की गई ये चीजें - two injured in encounter ghaziabad

Two injured in encounter in Ghaziabad: गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है. गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को चकमा देकर भागने के मकसद से उनपर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में वे घायल हो गए. आइए जानते हैं पूरी घटना के बारे में..

बदमाशों-पुलिस के बीच मुठभेड़
बदमाशों-पुलिस के बीच मुठभेड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 13, 2024, 10:26 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए. यह मुठभेड़ गुरुवार रात को हुई, जब पुलिस ने लूटपाट और स्नैचिंग की वारदातों की रोकथाम के लिए चेकिंग के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. बदमाशों की पहचान अरशु उर्फ समीर, नोसीन, और आसिम के रूप में हुई, जिनकी उम्र करीब 23 वर्ष है.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए बदमाशों से 2 तमंचे, 1 जिंदा कारतूस, 1 खाली कारतूस, एक लूटी हुई चेन और 32,300 रुपये बरामद किए गए हैं. घटना में इस्तेमाल की गई बाइक चोरी की निकली. मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब पुलिस बदमाशों से पूछताछ के बाद उन्हें लूटी हुई वस्तुओं की बरामदगी के लिए हिण्डन बैराज के पास ले गई.

यह भी पढ़ें-नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार, फायरिंग में दो बदमाश घायल

वहां पहुंचकर बदमाशों ने झाड़ियों में समान छुपा होने की बात कही, लेकिन दो बदमाशों ने वहां तमंचा छुपा था. दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. इस दौरान दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इन बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है, जिसमें लूट और स्नैचिंग के कई मामले शामिल हैं. पुलिस ने इस घटना में शामिल तीनों बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की. मामले में आगे की जांच की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में एक रात में दो इलाकों में मुठभेड़, 4 बदमाश गिरफ्तार 3 को लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details