दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में अलग-अलग सड़क हादसे में दो की मौत, पुलिस ने जांच की शुरू

-एनसीआर में सड़क हादसा -कैब चालक ने कार को मारी टक्कर -सड़क हादसे पर नोएडा पुलिस

अलग अलग सड़क हादसे में दो की मौत
अलग अलग सड़क हादसे में दो की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 9, 2024, 10:46 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर 52 से सेक्टर 62 की तरफ जा रहे कैब चालक को एक कार ने टक्कर मार दी. इसके बाद लोगों ने उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. इसके बाद परिजन, घायल की हालत गंभीर देखकर उसे दूसरे अस्पताल में लेकर गए, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना को लेकर परिजनों ने सेक्टर 49 थाने में शनिवार को मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस मामले में जांच शुरू कर दी है.

पुलिस को दी शिकायत में एटा जिले के मूल निवासी बंटु गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा आकाश गुप्ता नोएडा में रहकर बाइक कैब चलाता था. गत 28 अक्टूबर को वो सेक्टर 52 से सवारी लेने जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन चालक ने उसको टक्कर मार दी. पहले उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर देखकर घायल को एम्स में रेफर कर दिया. वहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मामले में परिजनों ने दस दिन बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है.

40 वर्षीय व्यक्ति की मौत: वहीं एक अन्य मामले में नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 57 के पास हुए एक सड़क हादसे में 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सुधीर 40 वर्ष (पुत्र राज मालिक) थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 57 के पास शुक्रवार देर रात को हुए एक सड़क हादसे के शिकार हो गए. उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी शनिवार को मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 58 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-नोएडाः ससुराल में महिला की हत्या; 8 लोगों पर मुकदमा, पति और जेठ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details