हैदराबाद के वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. सुबोध राजू (ETV BHARAT JAIPUR) जयपुर : एसएमएस मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जरी विभाग की ओर से शनिवार से दो दिवसीय न्यूरो एंडोस्कोपी कॉन्फ्रेंस का आगाज हुआ. राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कॉन्फ्रेंस में देशभर के 300 से अधिक न्यूरो सर्जन शामिल हो रहे हैं. कॉन्फ्रेंस के पहले दिन विशेषज्ञों ने खोपड़ी और रीढ़ से जुड़ी बीमारियों का नई तकनीकों के जरिए इलाज को लेकर जानकारी दी.
इस कॉन्फ्रेंस में हैदराबाद से आए वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. सुबोध राजू ने बताया कि ब्रेन की सर्जरी में नई-नई तकनीक आ रही है. सबसे आधुनिक तकनीक एंडोस्कॉपी के आने से सूक्ष्म से सूक्ष्म सर्जरी कर पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस तकनीक से सर्जरी में समय कम लगने के साथ ही बीमारी का सही तरीके से इलाज होने के अलावा मरीजों की रीकवरी भी जल्द होने की संभावना रहती है.
इसे भी पढ़ें -कोटा में युवक की आहारनली में फंसा 6 इंच लंबा टूथब्रश, डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी से किया सफल ऑपरेशन
कॉन्फ्रेंस में भाग ले रहे ये चिकित्सक :वहीं, कार्यक्रम के आयोजन सचिव व एसएमएस अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉ. मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस दूसरी वार्षिक कार्यशाला में 300 से अधिक न्यूरोसर्जन भाग ले रहे हैं. पहले दिन 14 सितंबर को भारत के ख्याति प्राप्त न्यूरोसर्जन डॉ. मानस पाणिग्रही (हैदराबाद), डॉ. अतुल गोयल (मुंबई), डॉ. आशीष सूरी (नई दिल्ली), डॉ. बीएस शर्मा (जयपुर), डॉ. सुरेश संखला (मुंबई), डॉ. सुरेश नायर (त्रिवेंद्रम), डॉ. सुचंदा भट्टाचार्य (हैदराबाद) और कई अन्य विशेषज्ञों द्वारा वीडियो सर्जरी और व्याख्यान प्रस्तुत किए जाएंगे. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि दूसरे दिन 15 सितंबर को सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में न्यूरो एंडोस्कोपी कैडवेरिक कार्यशाला आयोजित की जाएगी.