हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बेटे को क्रिकेटर बनाने के नाम पर दो करोड़ की ठगी, डीसीपी ने दिया जांच का आश्वासन

पंचकूला में महिला से दो करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में डीसीपी ने जांच का आश्वासन दिया है.

Two crore fraud in Panchkula
पंचकूला में दो करोड़ की ठगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 4 hours ago

पंचकूला:पंचकूला में एक महिला से दो करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि उससे पूर्व सीएम, केन्द्रीय मंत्री और बड़े-बड़े क्रिकेटर के नाम का इस्तेमाल कर ठगी की गई. ठगों ने महिला के बेटे को बड़ा क्रिकेटर बनाने का झांसा देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक से की. डीसीपी ने महिला को जांच का आश्वासन दिया है. हालांकि अब तक इस मामले में किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है.

डोनेशन और मदद के नाम पर 2 करोड़ की ठगी:पंचकूला के सेक्टर-15 की रहने वाली एक महिला का आरोप है कि इसका 17 वर्षीय बेटा कक्षा 12वीं में पढ़ता है. बेटे के स्कूल के कोच ने उनसे बातचीत कर भरोसा दिलाया कि उनका बेटा जिला स्तर पर खेलेगा. इसके बाद महिला के बेटे को हिमाचल में खिलाने की बात कोच ने कही और उनसे 40 हजार रुपए की मांग की. इसके बाद इंग्लैंड में उसे खिलाने की बात कहकर पैसे लिए. इस तरह कोच ने महिला से कई बार पैसों की मांग की.

लोन लेकर महिला ने दिया पैसा: इस दौरान कोच ने महिला को भरोसा दिलाया कि उसका बेटा अगर जीत जाएगा तो जमा की गई राशि रिफंड हो जाएगी. कोच ने एक फर्जी कॉन्ट्रैक्ट भी मंगा लिए. इसके बाद उसने U-19 ओडीआई यूथ से खिलाने के नाम पर पैसे लिए. ऐसा करते-करते कोच ने कुल चार माह में महिला से दो करोड़ रुपए की ठगी की. महिला ने लोन लेकर ये पैसे कोच को दिए. इस बीच महिला को ठगी का अहसास हुआ तो वो थाने पहुंची. महिला का आरोप है कि कोच पर एक ठगी का केस भी दर्ज है.

डीसीपी ने दिया जांच का आश्वासन:महिला ने पूरी घटना की जानकारी डीसीपी हिमाद्री कौशिक को दी. डीसीपी ने महिला को जांच का आश्वासन दिया है. वहीं, अब तक महिला ने इस पूरे मामले की शिकायत किसी थाने में दर्ज नहीं कराई है. महिला ने जल्द शिकायत दर्ज करने की बात कही है. पीड़ित महिला की मानें तो उन्होंने इस मामले में जिला पंचकूला के पुलिस कमिश्नर से मदद मांगी है. पुलिस कमिश्नर ने उन्हें स्वयं मामले की जांच कर मदद का भरोसा दिया है. बरहाल इस मामले की जांच पंचकूला की डीसीपी हिमाद्री कौशिक कर रही हैं.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ पुलिस में ASI पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:देशभर में साढ़े 5 करोड़ से ज्यादा की ठगी, गुरुग्राम पुलिस ने 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details