फर्रुखाबाद : जिले में कादरी गेट थाना क्षेत्र के पांचाल घाट पर गुरुवार को दो युवक गंगा स्नान करते समय डूब गये. दोनों चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. इस दौरान स्टीमर चालक की सूझबूझ से मां को बचाया लिया गया. युवकों का देर रात तक सुराग नहीं लगा है. युवकों की तलाश में कई गोताखोरों को लगाया गया है. मौके पर पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं.
प्रत्यक्षदर्शी विकास ने बताया कि थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम चौकी महमदपुर निवासी युवक विवेक (18) अपने चचेरे भाई मोहित (18), पिता अशोक सहित परिवार के साथ गंगा स्नान करने आया था. पांचाल घाट पर गंगा स्नान करते समय दोनों युवक अचानक गहरे पानी में जाकर डूबने लगे. विवेक को डूबता देखकर मां अन्नपूर्णा ने भी गंगा में छलांग लगा दी, जिससे वह भी डूबने लगी. उन्होंने बताया कि स्टीमर चालक ने महिला को डूबने से बचा लिया, लेकिन युवकों को डूबने से नहीं बचा सका. युवकों के डूबने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.