उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में महिला कांस्टेबल से दो सिपाही ने की छेड़छाड़ और मारपीट, दोनों सस्पेंड - FIR Against Two Constable

Constable Molest Assault Female Constable: दोनों सिपाही महिला कांस्टेबर के घर में किराए पर रहते हैं. किराएदारी को लेकर ही दोनों का महिला कांस्टेबल के साथ विवाद हुआ था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 4:35 PM IST

महिला सिपाही के साथ हुई घटना के बारे में बताते अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव.

रामपुर:यूपी के रामपुर शहर में एक महिला कांस्टेबल ने दो कांस्टेबल पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला कांस्टेबल ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. महिला कांस्टेबल का आरोप है कि दोनों पुरुष कांस्टेबल उसके मकान में किराए पर रहते हैं.

किसी बात को लेकर उनका विवाद हुआ. इस पर दोनों कांस्टेबल ने महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट की और उसको जाति सूचक शब्द भी कहे. महिला कांस्टेबल एससी है. पीड़ित महिला सिपाही ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की.

पुलिस अधीक्षक ने तुरंत इस मामले पर दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. इस पर तुरंत ही शहर कोतवाली में दोनों सिपाही गर्वित चौधरी और ललित यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

जनपद रामपुर की वन स्टॉप सेंटर पर तैनात एक महिला कांस्टेबल के मकान में दो कांस्टेबल किराए पर रहते हैं. मकान मालिक और किराएदार में कुछ विवाद हुआ, जिसमें दोनों पुरुष कांस्टेबल ने महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट की और छेड़छाड़ की. उसको जाती सूतक शब्द बोले.

यह घटना शुक्रवार की है. इसकी सूचना तुरंत महिला कांस्टेबल ने आला अधिकारियों को दी तो दोनों कांस्टेबल के खिलाफ शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई. उसके बाद दोनों ही पुरुष कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया. मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक महिला कांस्टेबल के मकान में दो आरक्षी किराए पर रहते हैं. मकान मालिक और किराएदार के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इस विवाद में दोनों कांस्टेबल ने महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट की.

सूचना के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है. विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः छुट्टी पर घर आए सिपाही की फावड़े से हत्या, परिजनों ने कहा- ताऊ ने ही मार डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details