रामपुर:यूपी के रामपुर शहर में एक महिला कांस्टेबल ने दो कांस्टेबल पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. महिला कांस्टेबल ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. महिला कांस्टेबल का आरोप है कि दोनों पुरुष कांस्टेबल उसके मकान में किराए पर रहते हैं.
किसी बात को लेकर उनका विवाद हुआ. इस पर दोनों कांस्टेबल ने महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट की और उसको जाति सूचक शब्द भी कहे. महिला कांस्टेबल एससी है. पीड़ित महिला सिपाही ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की.
पुलिस अधीक्षक ने तुरंत इस मामले पर दोनों सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. इस पर तुरंत ही शहर कोतवाली में दोनों सिपाही गर्वित चौधरी और ललित यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
जनपद रामपुर की वन स्टॉप सेंटर पर तैनात एक महिला कांस्टेबल के मकान में दो कांस्टेबल किराए पर रहते हैं. मकान मालिक और किराएदार में कुछ विवाद हुआ, जिसमें दोनों पुरुष कांस्टेबल ने महिला कांस्टेबल के साथ मारपीट की और छेड़छाड़ की. उसको जाती सूतक शब्द बोले.