पीलीभीत: जिले में रविवार सुबह कार का स्टेरिंग फेल होने की वजह से दो कार आमने-सामने टकरा गई. हादसे के दौरान दोनों कारों में भीषण आग लग गई. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. अस्पताल में उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों का उपचार जारी है.
जानकारी के मुताबिक, बरखेड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली योग्यता अपने बेटे शिवम और बेटी शालिनी के साथ बहन के यहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आई थी. रविवार सुबह कार्यक्रम के बाद परिवार के लोग कार में सवार होकर घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान पूरनपुर थाना क्षेत्र में कार का स्टेरिंग फेल हो गया. अनियंत्रित कार सामने से आ रही उत्तराखंड नंबर की कार से टकरा गई. हादसे के बाद दोनों कारों में भीषण आग लग गई. घटना के दौरान बरखेड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन लोग उत्तराखंड के रहने वाले रामेश्वर दयाल, कल्लू और ओम प्रकाश घायल हो गए.
इसे भी पढ़े-तेज रफ्तार का कहर, डंफर ने स्कूटी में मारी टक्कर, ओला ड्राइवर समेत दो की मौत
WATCH: पीलीभीत में सड़क हादसे के बाद आग का गोला बनी दो कार, एक महिला की मौत, 5 घायल - ROAD ACCIDENT IN PILIBHIT
दो कार आमने-सामने टकराई, फायर ब्रिगेड टीम की मदद से आग पर पाया गया काबू
Etv Bharat (Etv Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Oct 13, 2024, 2:05 PM IST
दोनो कारों में भीषण आग लगती देख आसपास मौजूद लोग एकत्र हो गए. सभी घायलों को कार से बाहर निकाल कर उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया. हादसे के दौरान कार में आग लगने की जानकारी मिलते ही पूरनपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया.1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.