उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आंध्र प्रदेश के 2 सगे भाइयों ने बनारस में की आत्महत्या; 2 दिन से आंध्र आश्रम के कमरे में थे बंद - Suicide in Banaras

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 4:14 PM IST

दोनों युवक आंध्र प्रदेश के नारायणपुर जिला वेस्ट गोदावरी के रहने वाले थे. दोनों की पहचान पी लक्ष्मी नारायण 34 वर्ष और वी लोक विनोद 32 वर्ष के रूप में हुई है. 28 अगस्त को दोनों भाई वाराणसी पहुंचे थे. इसके बाद भेलूपुर स्थित राम तारक आंध्र आश्रम में रूम लिया था.

Etv Bharat
आंध्र प्रदेश के 2 सगे भाइयों ने बनारस में की आत्महत्या. (Photo Credit; ETV Bharat)

वाराणसी: काशी के भेलूपुर के मानसरोवर इलाके के राम तारक आंध्र आश्रम में दो युवकों ने आत्महत्या कर ली. दोनों युवक सगे भाई थे. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है.

भेलूपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि दोनों लड़के आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे. फॉरेंसिक टीम ने सैंपल ले लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दोनों के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है. परिवार वालों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है.

दोनों युवक आंध्र प्रदेश के नारायणपुर जिला वेस्ट गोदावरी के रहने वाले थे. दोनों की पहचान पी लक्ष्मी नारायण 34 वर्ष और वी लोक विनोद 32 वर्ष के रूप में हुई है. 28 अगस्त को दोनों भाई वाराणसी पहुंचे थे. इसके बाद भेलूपुर स्थित राम तारक आंध्र आश्रम में रूम लिया था.

दोनों की बॉडी देखने से पता चलता है कि पहले बड़े भाई ने आत्महत्या की, उसके बाद छोटे भाई ने अपनी जीवन लीला समाप्त की. पुलिस को वहां से किसी भी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है.

थानाध्यक्ष ने बताया कि मंगलवार को सफाई करने वाला जब उनके रूम के पास से गुजरा तो काफी बदबू आ रही थी, जिसके बाद उसने मैनेजर को सूचना दी. मैनेजर गोस्वामी मौके पर पहुंचा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस और मैनेजर दोनों की मौजूदगी में गेट तोड़ा गया. अंदर दोनों भाई मृत पड़े थे.

अनुमान लगाया जा रहा है कि 2 दिन पहले दोनों ने घटना को अंजाम दिया. क्योंकि, 5 सितंबर तक दोनों आते जाते नजर आए थे. 8 सितंबर को केवल एक बार छोटा भाई कूड़ेदान को बाहर रखने के लिए निकला था. उसके बाद से दोनों अंदर ही रहे.

ये भी पढ़ेंःसीएम योगी का बड़ा एलान; 6 महीने में 40 हजार को सरकार देगी नौकरी, अखिलेश पर कसा तंज

ये भी पढ़ेंःशाहजहांपुर में नाली के विवाद में खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे चले, एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details