बाड़मेर : जिले में दो भाइयों के पानी में डूबने की घटना सामने आई है. लोगों की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बारिश के बाद भरे जल स्रोत में दोनों भाई नहाने के लिए उतरे थे, जहां नहाते समय दोनों गहरे पानी में चले गए और इसके बाद दोनों डूब गए. फिलहाल दोनों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है. घटना बाखासर थाना क्षेत्र के नवापुरा गांव की है.
बाखासर थानाधिकारी विशन सिंह ने बताया कि नवापुरा गांव में दोपहर के 3:00 बजे के आसपास दो भाई पानी मे नहाने के लिए गए थे. इसी दौरान दोनों पानी में डूब गए. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और पानी मे डूबे दोनों भाइयों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया.