झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जामताड़ा में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - ROAD ACCIDENT

जामताड़ा में भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

Road Accident In Jamtara
जामताड़ा में सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और क्षतिग्रस्त बाइक. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 19, 2024, 10:12 PM IST

जामताड़ाःजिला के नारायणपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क पर पविया के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक बाइक पर सवार दो युवक जा रहे थे. इसी क्रम में एक मालवाहक वाहन ने बाइक को धक्का मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया.

घटना के बाद मालवाहक वाहन का चालक और खालासी वाहन को छोड़ कर फरार हो गए.वहीं घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय लोगों और परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर गोविंदपुर-साहिबगंज सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों को कहना था मृतक के परिजनों को जब तक मुआवजा नहीं मिल जाता है, तब तक जाम नहीं हटाएंगे.

सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाते पदाधिकारी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे गए. पदाधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों को काफी समझाया, लेकिन ग्रामीण एक सुनने को तैयार नहीं थे. पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि चुनाव प्रक्रिया के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है. चुनाव के बाद सरकारी नियमानुसार मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया जाएगा. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया.

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जामताड़ा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी और भाजपा उम्मीदवार सीता सोरेन भी मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. दोनों उम्मीदवारों ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया. वहीं घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस मालवाहक वाहन के चालक और खलासी का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details