छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जगदलपुर शहर के 2 बड़े शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बने शराबियों का अड्डा - shopping complexes - SHOPPING COMPLEXES

जगदलपुर नगर निगम ने लोगों को रोजगार देने के लिए दो बड़े आलीशान शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रोजेक्ट शुरु किया. बीजेपी की सरकार में शुरु हुए इस प्रोजेक्ट का काम आज तक पूरा नहीं हो पाया है. शहर में बना ये अधूरा निर्माण अब शराबियों और गुंडों का ठिकाना बनता जा रहा है.

shopping complexes of Jagdalpur
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बने शराबियों का अड्डा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 25, 2024, 10:17 PM IST

Updated : Jun 25, 2024, 11:03 PM IST

जगदलपुर: बस्तर संभाग के इकलौते नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत रोजगार की संभावना सबसे अधिक नजर आती है. लेकिन नगर निगम के ढीले रवैये की वजह से मध्यम वर्ग के युवाओं को मिलने वाले रोजगार की संभावना पूरी तरह से खत्म हो जाती है. दरअसल नगर निगम ने करीब 15 सालों पहले भाजपा की शासनकाल में नगर निगम क्षेत्र में सबसे रिहायसी इलाके में दो बड़ी बिल्डिंग बनाई गई. जिसकी उपयोगिता से लोगों को रोजगार मिल सकें. लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण यह दोनों भवनें खंडहर में तब्दील हो चुकी है. अब यह शराबियों का अड्डा बनकर रह गया है.

शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बने शराबियों का अड्डा (ETV Bharat)

शराबियों का ठिकान बना:शहर के चांदनी चौक और पुराना बस स्टैंड कोतवाली चौक में शॉपिंग कॉम्प्लेक्स निगम के द्वारा करोड़ो रूपये खर्च कर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाया गया था. इस बिंल्डिंग का उद्देश्य शहर की दुकानों को एक बिल्डिंग में शिफ्ट करना था और शॉपिंग मॉल के रूप में इसे बदलना था. लेकिन बिल्डिंग तैयार होते वक्त ही कई रसूखदारों ने इस बिल्डिंग की दुकानों को खरीद लिया और खरीदी हुई दुकानों का रेट निगम दर से नही बल्कि कमर्शियल दर तय होने लगे. इतना ही नही पुराने बस अड्डे में स्थित निगम की बिंल्डिंग अभी भी अधूरी पड़ी हुई है. शहर के लोग इस बिल्डिंग को पूरा करने की मांग करते रहे लेकिन जिम्मेदारों ने लोगों की एक न सुनी. अब इस मुद्दे पर जम कर सियासत भी हुई. भाजपा कांग्रेस में जुबानी जंग भी चली लेकिन परिणाम के रूप में कुछ भी हाथ नही लगा.



''ऐसी प्राइम लोकेशन पर किसी प्राइवेट को ठेका दिया जाता तो वह गुलजार होता. लेकिन सरकारी व्यवस्थाओं के कारण अधर में अटका हुआ है. निगम ने केवल निर्माण करने में 10 वर्ष लगा दिया. इसके बाद जो व्यापारी अपना दुकान लिए उन्हें दुकान संचालन के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. सबसे पहले बिजली कनेक्शन के लिए निगम से NOC की जरूरत पड़ती है. लेकिन निगम से NOC मिलने में महीनों सालों लग जाते हैं. जिससे वे परेशान होकर घुस का सहारा लेते हैं. जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है. और सरकारी नुकसान अनलिमिटेड होता है. जिस पर सरकारी कर्मचारी ध्यान ही नहीं देते हैं''. - अनूप जैन, व्यापारी


''महापौर के भाजपा प्रवेश करने से पहले भाजपा इन बिल्डिंगों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते आई है. लेकिन अब महापौर से भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा चुप्पी साधी हुई है. इन मुद्दों पर कोई काम नहीं हो रहा है. अब इसका यही मतलब है कि भाजपा केवल राजनीतिक लाभ लेने के लिए ऐसे मुद्दों को उठाती है. लेकिन जब सत्ता मिल जाता है तो केवल सत्ता का सुखः भोगने का काम करती है. भाजपा के सामने चुनौती है कि वो इन्हें ठीक करें. अन्यथा यह कबूल करें कि भाजपा केवल बयान बाजी करती है.'' - जावेद खान, कांग्रेस प्रवक्ता



''निगम में नए एमआईसी की गठन हुई है. नई रणनीति के साथ अब काम किया जाएगा और दोनों ही बिल्डिंग को सुधार लिया जाएगा. साथ ही अन्य शहर में बने बिल्डिंगों जो अव्यवस्थित है उन्हें भी सुधारने का काम किया जायेगा.''- सफिरा साहू, महापौर भाजपा


प्रशासन पर आरोप: पुलिस प्रशासन पर भी आरोप है कि वो गुंडे बदमाशों को पकड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाती है. जिस तरह से इन खंडहर बन चुके दुकानों में असामाजिक तत्वों ने अपना ठिकान बना लिया उससे किसी भी दिन ये बदमाश पुलिस के लिए चुनौती साबित हो सकते हैं.

ETV Bharat Impact बलौदाबाजार में स्कूल का प्रिंसीपल सस्पेंड, स्कूल गेट के सामने नशे में मिला था धुत - Balodabazar News
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने पैसे कमाने की लगाई धाकड़ जुगाड़, किराए पर चलवा रहे ट्रैक्टर - Naxal Associates Arrests
मोबाइल में देखते है अश्लील वीडियो तो बचके रहे, हो सकती है FIR ! - Cyber ​​Fraud
Last Updated : Jun 25, 2024, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details