बुहाना (झुंझुनू).पचेरीकलां थाना क्षेत्र के सीमावर्ती गांव नावता के पास शनिवार को मिले दो साधुओं के शव की रविवार को शिनाख्त हो गई है. दोनों साधु भिवानी के एक आश्रम के रहने वाले हैं. पुलिस को आशंका है कि रुपयों के लेन-देन को लेकर हत्या की गई और हरियाणा सीमा के पास खेतों में शव फेक दिया गया है. खेतों में साधुओं के शव मिलने की सूचना पर भिवानी के जवाहर गिरी आश्रम के कुछ लोग बुहाना के राजकीय अस्पताल में पंहुचे, जहां उनके शव की शिनाख्तगी की गई.
दोनों के साथ बेरहमी से की मारपीट : थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि विशिष्ट गिरी (45) जवाहर आश्रम भिवानी और गौतम (42) पुत्र भागीरथ सिंह बगड़ का रहने वाला है. गौतम पिछले छह माह से सेवादार के रूप में काम करने के लिए आश्रम में गया हुआ था और विशिष्ट गिरी आश्रम में रहते थे. सूत्रों के अनुसार विशिष्ट गिरी महाराज का सिंघाना थाना क्षेत्र के भोदन गांव में बने एक आश्रम में आना जाना रहता था. शुक्रवार की रात को कुछ लोग गाड़ी लेकर आश्रम में आए थे.
इसके बाद उन्होंने विशिष्ट गिरी महाराज को आश्रम से बाहर ले जाकर मारपीट करने लगे. जब मारपीट करते समय सेवादार गौतम ने उनको देख लिया तो उन्होंने उसके साथ भी बेरहमी से मारपीट की. इससे दोनों की मौत हो गई. इसके बाद शव को गाड़ी में डालकर हरियाणा सीमा के पास पचेरीकलां थाना क्षेत्र के नावता में पंहुचे. यहां उन्होंने मिट्टी के गड्ढों में दोनों के शव को डाल दिए और फरार हो गए.