राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते दो गिरफ्तार, 26 लाख का हिसाब लिखी डायरी जब्त - BETTING ONLINE ON CRICKET MATCH

इन दिनों चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के चलते सट्टेबाजी ज्यादा होने लगी है. पुलिस ने ऐसे ही ऑनलाइन सट्टेबाजी पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है.

Two youths arrested for online betting in Chhoti Khatu of Didwana district
डीडवाना जिले के छोटी खाटू में ऑनलाइन सट्टा लगाते दो युवक गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 1:39 PM IST

डीडवाना. खुनखुना थाना पुलिस ने क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छोटीखाटू में डेढ़ दर्जन से अधिक मोबाइल एवं तीन लैपटॉप बरामद किए हैं. साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सट्टेबाजी के हिसाब की डायरी भी जब्त की गई है. डायरी में 25 लाख 98 हजार 699 रुपए के लेन-देन का विवरण मिला है.

खुनखुना थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र मीणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, वृताधिकारी धरम पूनियां के सुपरविजन में गठित की गई टीम ने यह कार्रवाई की. इसके तहत पुलिस ने गांव छोटीखाटू में क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाकर जुआ खेलने वाले 2 सटोरियों को लाखों रुपए के लेन-देन के हिसाब के साथ गिरफ्तार किया गया है.

पढ़ें:डीडवाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई , लगभग 14 लाख कीमत का 67.78 ग्राम MDMA जब्त

थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई ने बताया कि क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने की सूचना मिलने पर टीम के साथ मुकनाराम के घर पहुंचे, यहां पर एक कमरे में क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी नरेन्द्र पुत्र मुकनाराम निवासी छोटीखाटू एवं सुनिल पुत्र मुकनाराम निवासी छोटीखाटू को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम में थानाधिकारी देवीलाल विश्नोई, हैड कांस्टेबल सूरजमल, कांस्टेबल भजनलाल, सुरजाराम, रामकिशोर,कैलाश, शिवकरण, पूनमचन्द, सुरेश कुमार,नन्दू कंवर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details