रामानुजगंज : गांधी चौक पर संचालित राजेश ज्वेलरी शॉप में बीते 11 सितंबर को दिन-दहाड़े बंदूक की नोक पर करोड़ों की डकैती हुई थी. बदमाशों ने सोने-चांदी के जेवर छीने थे.जिसके बाद पुलिस ने इस डकैती कांड का खुलासा किया था.इस केस में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार करके जेवरात और पिस्टल बरामद किए थे.वहीं पुलिस ने इस मामले में फरार दो आरोपियों को भी दबोचा है.पुलिस ने आरोपियों के पास से 1.354 किलोग्राम सोना और 1.058 किलोग्राम चांदी, एक नग देशी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.एसपी के मुताबिक इस मामले में अगर कोई अन्य भी संलिप्त होंगे तो कड़ियों को जोड़ते हुए उन्हें भी पकड़ा जाएगा.
70 लाख की ज्वेलरी बरामद :बलरामपुर जिले के पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर रमनलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि फरार चल रहे दो आरोपी राधेश्याम और रोहित सिंह निवासी औरंगाबाद बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपियों के निशानदेही पर ज्वेलरी शॉप से लूटे हुए लगभग 70 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात को बरामद किया गया है. इस मामले में अब तक आठ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. उनकी निशानदेही पर मशरुका बरामद किया गया है- वैभव बैंकर रमनलाल, SP बलरामपुर