नई दिल्ली: दिल्ली में ट्यूलिप खिलने शुरू हो गए हैं. इसको देखते हुए एनडीएमसी ने 10 से 21 फरवरी तक ट्यूलिप महोत्सव आयोजित किया है. ये महोत्सव सुबह 11 बजे शुरू होगा और शाम 6 बजे तक चलेगा. साथ ही इसकी एंट्री फ्री है. नीदरलैंड्स से लाए गए लाखों फूल खिल चुके हैं. महोत्सव में ट्यूलिप वॉक, फोटो कॉम्पिटिशन, ट्यूलिप इंडो- डच म्यूजिक प्रोग्राम इस वीकेंड को और खूबसूरत बनाएगा. फोटोग्राफी प्रतियोगिता के समापन पर सर्वश्रेष्ठ फोटोग्राफ को पुरस्कृत किया जाएगा.
आज शनिवार को ट्यूलिप वॉक में स्कूलों के सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया और प्रदर्शनी देखी. छात्रों ने शांति पथ और आसपास के क्षेत्र चाणक्यपुरी में ट्यूलिप महोत्सव का आनंद लिया. ट्यूलिप महोत्सव में हजारों फूल प्रेमियों ने एनडीएमसी की ट्यूलिप बहार का दौरा किया और फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लिय. शांति पथ, कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क, विंडसर सहित प्रमुख पार्कों और उद्यानों के महत्वपूर्ण हिस्सों में ट्यूलिप के फूल खिल रहे हैं.