लातेहार: जिले में पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है. टीएसपीसी के जोनल कमांडर अभय गंझू के निशानदेही पर पुलिस ने हेरहंज थाना क्षेत्र में छापामारी कर राइफल और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की हैं.
दरअसल, टीएसपीसी के जोनल कमांडर अभय को पुलिस ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ आरंभ किया था. रिमांड पर पूछताछ के दौरान पहले दिन ही अभय ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाकर नक्सलियों के द्वारा छिपा कर रखे गए तीन राइफल और 272 गोलियां बरामद की हैं.
हेरहंज में हाइवा जलाने का है मुख्य आरोपी
इधर, इस संबंध में बुधवार को प्रेसवार्ता करते हुए डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि टीएसपीसी के नक्सली अभय के द्वारा जुलाई माह में हेरहंज थाना क्षेत्र में दो हाइवा में आग लगा दी गई थी. इस मामले में अभय के खिलाफ थाना में नामजद प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी. अभय की गिरफ्तारी के बाद लातेहार पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय से आदेश मांगा था. न्यायालय का आदेश मिलने के बाद जब पुलिस ने उसे डिमांड पर लेकर पूछताछ आरंभ की तो पहले ही दिन अभय ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी थी.
बरामद में द्वितीय विश्व युद्ध में इस्तेमाल हुआ हथियार भी शामिल
डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि बरामद हथियारों में से एक राइफल एमआई ग्रेंड राइफल है. इस हथियार का इस्तेमाल द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका के द्वारा किया जाता था. उन्होंने बताया कि हथियार के बरामद होने से नक्सलियों का बड़ा नुकसान हुआ है. छापामारी दल में थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया समेत अन्य अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है. डीएसपी ने कहा कि इस कारनामे के लिए थाना प्रभारी को उचित पुरुस्कृत भी किया जाएगा.