हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

स्कूल वैन को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर, महिला टीचर सहित पांच बच्चे घायल - Truck Hits School Van Jind - TRUCK HITS SCHOOL VAN JIND

School Van Accident in Jind: जींद में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. निजी स्कूल की वैन को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें अध्यापिका सहित पांच बच्चे घायल हो गये. हलांकि गनीमत ये रही कि एक बड़ा हादसा टल गया और कोई अनहोनी नहीं हुई.

School Van Accident in Jind
अस्पताल में घायल बच्चे. (Photo- Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 14, 2024, 6:49 PM IST

जींद: नेशनल हाइवे पर बस स्टैंड के पास बुधवार को एसडी पब्लिक स्कूल उचाना मंडी की स्कूल वैन को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से एक अध्यापिका सहित पांच बच्चे घायल हो गए. वैन के दुर्घनाग्रस्त होने की जानकारी अभिभावकों को मिली तो वो घर से तुरंत उचाना के लिए दौड़े. अस्पताल आकर अभिभावकों के जान में जान आई जब बच्चों को दुर्घटना में कम चोट लगने की खबर मिली.

स्कूल वैन में सवार दीप, उर्मिला, चाहत, सुमित तारखां और अध्यापिका आशा को चोट लगी है. घायलों में एलकेजी, नर्सरी एवं तीसरी कक्षा के बच्चे शामिल हैं. सभी को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. यहां से उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई. स्कूल प्रबंधन कमेटी द्वारा इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी गई है.

आवारा पशु आने से हुआ हादसा

काब्रच्छा गांव से स्कूल वैन शहर के रेलवे रोड स्थित एसडी पब्लिक स्कूल के लिए आ रही थी. बस स्टैंड से कुछ आगे एक आवारा पशु अचानक सामने आ गया. इसके चलते वैन ड्राइवर ने ब्रेक लगाया. इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने वैन को टक्कर मार दी. ट्रक लोडिंग होने के चलते स्कूल वैन के पीछे टक्कर लग गई. वैन में सवार बच्चे एवं अध्यापिका घायल हो गई.

अस्पताल में भर्ती बच्चे (Photo- ETV Bharat)

सुबह 8 बजे की घटना

अभिभावक वीरेंद्र ने बताया कि स्कूल वैन काब्रच्छा गांव से आ रही थी. ट्रक वाले ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे कई बच्चों को चोट लगी है. अस्पताल के डॉक्टर योगेश ने बताया कि आठ बजे के आसपास पता चला कि स्कूल वैन को पीछे से टक्कर ट्रक ने मारी है. एक अध्यापिका सहित पांच बच्चों को चोट आई है. दीप को सिर में चोट लगी है. जबकि अध्यापिका के पांव में चोट आई है. बाकी बच्चों को भी मामूली चोट आई है.

सभी बच्चे सुरक्षित

स्कूल के प्राचार्य सुरेंद्र कुमार ने कहा कि सुबह ड्राइवर बच्चों को लेकर एसडी पब्लिक स्कूल उचाना मंडी आ रहा था. गाड़ी के आगे एक आवारा पशु आ गया. वैन चालक ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हलांकि गनीमत ये रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई. सभी विद्यार्थी ठीक हैं. स्कूल की तरफ से पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है.

एसआई कुलदीप ने बताया कि एसडी पब्लिक स्कूल की वैन थी. जिसमें सात के आस-पास बच्चे थे. काब्रच्छा गांव के पास बस स्टैंड के सामने सामने ब्रेकर हैं. उसी के पास वैन के आगे आवारा पशु आ गया. वैन चालक के ब्रेक लगाने के बाद पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. उसमें एक अध्यापिका सहित पांच बच्चों को चोट आई है. अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है.

ये भी पढ़ें- संतुलन बिगड़ने से निजी स्कूल की बस पलटी, 13 छात्र घायल, कई की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें- बरनाला में स्कूल बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 14 बच्चे घायल

ये भी पढ़ें-कार और ट्रेलर की टक्कर में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, वडोदरा-अहमदाबाद एक्सप्रेसवे पर हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details