बीकानेर: जिले के श्रीडूंगरगढ़ के राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए. घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि बिग्गा बास रामसरा फांटे के पास एक ट्रक और जीप की भीषण टक्कर हो गई और घटना में मौके पर ही में दो लोगों की मौत हो गई. दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टक्कर से जीप बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से तुरंत सहायता करते हुए घायलों को बाहर निकाला. तत्काल ही बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के लिए रवाना किया. थानाधिकारी इंद्र कुमार ने बताया कि जीप जयपुर की तरफ से श्री डूंगरगढ़ आ रही थी. पीछे से आ रहे ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी, जिसके चलते यह हादसा हुआ. दोनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है.