हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक से 3 किलो चूरा पोस्त समेत नकदी बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार - Sirmaur Drug Case - SIRMAUR DRUG CASE

सिरमौर जिले में दो मामलों में 3 किलो चूरा पोस्त और नकदी समेत 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद. दोनों आरोपी गिरफ्तार.

SIRMAUR DRUG CASE
सिरमौर नशा तस्करी मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 6:48 AM IST

सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पुलिस ने चूरा पोस्त और नकदी समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 3 किलो चूरा पोस्त के साथ हजारों रुपए की नकदी समेत एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और मामले की आगामी जांच की जा रही है.

3.004 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद

मामला पांवटा साहिब थाना से जुड़ा है. एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की है. पुलिस को सूचना मिली थी की एक ट्रक ड्राइवर नशे की तस्करी कर रहा है. जिसके बाद पांवटा साहिब पुलिस ने ट्रक (नंबर HP 71A 9774) की तलाशी ली और ट्रक ड्राइवर के कब्जे से 3.004 किलोग्राम चूरा पोस्त और 13,020 रुपये की नकदी बरामद की. आरोपी की पहचान जाहिर खान के तौर पर हुई है. आरोपी नाहन के कौलांवालाभूड़ का रहने वाला है.

एएसपी अदिति सिंह ने बताया, "चूरा पोस्त और नकदी बरामद होने पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस द्वारा आरोपी से नशा सामग्री को लेकर पूछताछ की जा रही है और आगामी कार्रवाई जारी है."

10 लीटर कच्ची शराब बरामद

वहीं, एक अन्य मामले में पुलिस थाना माजरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रीतम सिंह, निवासी पांवटा साहिब के घर पर दबिश देकर अवैध रूप से रखी 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अवैध तौर पर शराब बेचने का धंधा करता है. मामले में आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें:नशा तस्करी के दो मामलों में कोर्ट ने सुनाई सजा, महिला सहित 3 दोषियों को एक-एक साल का कारावास

ये भी पढ़ें: बिलासपुर पुलिस ने तीन नशा तस्करों को दबोचा, आरोपियों के पास 68.64 ग्राम चिट्टा बरामद

ये भी पढ़ें: शिमला का सेब व्यापारी व्हाट्सएप से चलाता था नशे का कारोबार, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details