हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पेयजल किल्लत से परेशान लोगों का हंगामा, एक्सईएन को बनाया बंधक, जलघर में जड़ा ताला - Water Problem in Bhiwani - WATER PROBLEM IN BHIWANI

Water Problem in Bhiwani: भिवानी में आम लोग पानी के संकट से जूझ रहे हैं. इसी के चलते सोमवार को तिगड़ाना गांव के लोगों ने रोष प्रदर्शन किया और जलघर में ताला जड़ दिया.

Water Problem in Bhiwani
जलघर के बाहर बैठे ग्रामीण. (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 5, 2024, 11:02 PM IST

भिवानी: गांव तिगड़ाना के ग्रामीण पिछले काफी समय से पेयजल किल्लत की मार झेल रहे है. जिसके चलते नागरिक खासे परेशान हैं. कई बार जनप्रतिनिधियों व प्रशासिक अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की मांग कर चुके हैं लेकिन इसके बावजूद सरकार व प्रशासन उनकी मूलभूत सुविधाओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा.

एक्सईएन को बनाया बंधक

पेयजल किल्लत की समस्या से त्रस्त गांव तिगड़ाना के ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को फूटा पड़ा और पुराना जलघर में ताला जड़कर विरोध जताया. इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने विभाग के जेई, एसडीओ और एक्सईन को जलघर के अंदर बंधक बना लिया. गांव वालों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान सदर एसएचओ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने बंधक बनाए गए अधिकारियों को छोड़ा.

'अधिकारी नहीं कर रहे सुनवाई'

गांव वालों ने कहा कि तिगड़ाना के ग्रामीण पिछले काफी समय से निंगाना फीडर से पुराने जलघर तक पेयजल लाईन जोड़े जाने व पुराने जलघर के जर्जर हाल सभी टैंकों के सुधारीकरण की मांग कर रहे हैं लेकिन अधिकारी उनकी मांगों को नजरअंदाज करते आ रहे हैं. जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की अनदेखी से परेशान ग्रामीणों ने मजबूरी वश ये कदम उठाया है ताकि उन्हे भी ग्रामीणों की परेशानी का थोड़ा एहसास दिलवाया जा सके.

ग्रामीणों ने कहा कि अगरा निंगाना फीडर से पुराने जलघर तक पेयजल लाईन को जुड़वाया जाता है तो गांव तिगड़ाना की पेयजल किल्लत की समस्या का समाधान हो जाएगा. लेकिन जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का इस और कोई ध्यान नहीं है. दूसरी तरफ पुराने जलघर के टैंक सभी जर्जर हाल में पड़े हैं तथा वहां पर झाड़ियां उगी हुई हैं. जिसके चलते जो थोड़ी बहुत पानी की सप्लाई होती है, वो भी दूषित होती है.

ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में गहराया बिजली-पानी संकट, लोगों ने नेशनल हाईवे जाम कर सरकार को दिया अल्टीमेटम

ये भी पढ़ें- पानी संकट पर दिल्ली-हरियाणा में रार, जल बोर्ड ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details