मेरठ:जिले के मेडिकल क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय हॉकी प्लेयर ने मनचले के डर से स्कूल छोड़ दिया, लेकिन उसके बाद भी मंचले का आतंक कम नहीं हुआ और हॉकी प्रेक्टिस से लौटते समय आरोपी ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की.
वहीं, मनचले ने दो दिन पहले प्रैक्टिस से लौटते समय पीड़िता को जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया. विरोध करने पर दबंग ने किशोरी को थप्पड़ मार दिया और फरार हो गया. अब पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.
मेडिकल थाना क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची. उसने एसएसपी को बताया कि वह एक हॉकी प्लेयर है और सिविल लाइन क्षेत्र स्थित एक डिग्री कॉलेज में रोज प्रैक्टिस के लिए जाती है.
किशोरी का आरोप है कि क्षेत्र का ही रहने वाला एक दबंग मनचला काफी समय से उसे रास्ते में रोककर छेड़छाड़ करता है और जबरन दोस्ती करने का दबाव बनाता है. मनचले की हरकत से तंग आकर उसने स्कूल जाना बंद कर दिया. उसने कई बार मामले की शिकायत थाना पुलिस से की है, लेकिन उसके खिलाफ अभी तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया.
पीड़िता का आरोप है कि सोमवार को जब वह कॉलेज से प्रैक्टिस करके लौट रही थी, तभी दबंग बाइक लेकर उसके पास पहुंचा. उसके साथ जबरन बाइक पर बैठने को कहने लगा. विरोध करने पर मनचले ने बीच सड़क पर छात्रा को कई थप्पड़ जड़ दिए और फरार हो गया.