देहरादूनःदिल्ली में चल रहे संसद के मॉनसून सत्र के दौरान उत्तराखंड के सांसदों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना जारी है. राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के बाद अब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे चुके और वर्तमान में हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिल चुके हैं. इस मुलाकात में क्या बात हुई, इस बात की जानकारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. बहरहाल देखा जाए तो बीते 15 दिनों के भीतर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने वाले नेताओं की संख्या गढ़वाल के नेताओं की है.
धन सिंह से शुरू हुआ सिलसिला: प्रधानमंत्री से मुलाकातों की शुरुआत धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं श्रीनगर गढ़वाल से विधायक धन सिंह रावत से हुई. धन सिंह रावत ने सबसे पहले संसद भवन में प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच लंबी चर्चा हुई. हालांकि, मुलाकात के दौरान बातचीत के सवाल पर धन सिंह ने सिर्फ इतना बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से राज्य के तमाम मुद्दों पर चर्चा करते हुए तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी.
इसके बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात गढ़वाल से पूर्व सांसद तीरथ सिंह रावत ने की. इसके बाद तो राज्य में इन मुलाकातों पर चर्चाएं होने लगी. इसी बीच प्रधानमंत्री से मुलाकात करते एक और सांसद की तस्वीर सामने आई.
आज त्रिवेंद्र ने की मुलाकात: उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान शिष्टाचार भेंट और राज्य के सामरिक और अन्य मुद्दों को लेकर नरेश बंसल ने पीएम से बातचीत की. नरेश बंसल की राज्यसभा सांसद बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ये पहली मुलाकात है. तीन नेताओं की मुलाकात के बाद गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करते हुए नजर आए.
त्रिवेंद्र ने किया सोशल मीडिया पोस्ट: खुद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उत्तराखंड की संस्कृती, सरोकारों पर चर्चा हुई. पीएम मोदी को पिरूल से बनी सामग्री भेंट की. साथ ही एक खास किस्म की शॉल भी उपहार स्वरूप दी, जिसमें चारों धामों के चित्र और उत्तराखंड के पहाड़ों की झलक उकेरी गई है. सांसद बनने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत की पीएम मोदी से पहली मुलाकात है.
पीएम के बाद गृह मंत्री से मुलाकात: दिल्ली में पीएम मोदी से मिल रहे नेताओं की खास बात ये भी है कि पीएम से मिलने के बाद अमूमन नेता गृह मंत्री अमित शाह से भी मिल रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी भी दे रहे हैं. अब तक धन सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत, अनिल बलूनी और सुबोध उनियाल गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर चुके हैं.