सवाई माधोपुर:जन-जन के आराध्य देव रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश के लक्खी मेले का आगाज ध्वज पूजन के साथ शुक्रवार से हो गया. त्रिनेत्र गणेश मेले में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा है. जहां तक नजर जाती है, वहां तक श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाते नजर आते हैं. जिसके चलते रणथंभौर की वादियां गणपति के जयकारों से गुंजायमान हो रही हैं. सुरक्षा की दृष्टि से 1200 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. कल चतुर्थी को भगवान गणेश का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा.
वहीं रणथंभौर सर्किल से लेकर दुर्ग तक दर्जनों की तादाद में श्रद्धालुओं के लिए समाजसेवियों द्वारा निशुल्क भंडारों का आयोजन किया गया है. इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा भंडारे लगाए गए हैं. एक भंडारा संचालक राजेश गोयल ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 21 सालों से त्रिनेत्र गणेश मेले में भंडारा लगा रही है. उन्होंने बताया कि भंडारा सीमित के सरंक्षक डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के सानिध्य में ही इस भंडारे का आयोजन होता आ रहा है. इसमें श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन करवाया जाता है.
1200 पुलिसकर्मी तैनात: उप पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि त्रिनेत्र गणेश मेले में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल व्यवस्था की गई है. सुरक्षा को लेकर बाहर से भी पुलिस का जाप्ता लगाया गया है. उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंदिर के पास की व्यवस्था को लेकर वहीं एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. उनका कहना है कि बारिश के कारण दुर्ग के तालाब पानी से भरे हुए हैं, जिसको लेकर भी पुलिस प्रशासन अलर्ट है. सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम सहित गोताखोरों को नियुक्त किया गया है. मेले में 1200 पुलिसकर्मी एवं आरएसी का जाप्ता तैनात किया गया है. अन्य जगहों के पुलिस अधिकारियों को मेले में ड्यूटी पर लगाया गया है.