राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ध्वज पूजन के साथ त्रिनेत्र गणेश मेले का हुआ आगाज, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - Trinetra Ganesh Mela Begins - TRINETRA GANESH MELA BEGINS

रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में शुक्रवार को ध्वज पूजन के साथ ही लक्खी मेला शुरू हो गया. मेले की शुरूआत से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचना शुरू हो गए हैं. इस साल निशुल्क भंडारों की संख्या पिछली साल से ज्यादा है.

Trinetra Ganesh Mela Begins
त्रिनेत्र गणेश मेले में उमड़े श्रद्धालु (ETV Bharat Sawai Madhopur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 6, 2024, 7:47 PM IST

त्रिनेत्र गणेश मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम (ETV Bharat Sawai Madhopur)

सवाई माधोपुर:जन-जन के आराध्य देव रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश के लक्खी मेले का आगाज ध्वज पूजन के साथ शुक्रवार से हो गया. त्रिनेत्र गणेश मेले में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा है. जहां तक नजर जाती है, वहां तक श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाते नजर आते हैं. जिसके चलते रणथंभौर की वादियां गणपति के जयकारों से गुंजायमान हो रही हैं. सुरक्षा की दृष्टि से 1200 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. कल चतुर्थी को भगवान गणेश का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा.

वहीं रणथंभौर सर्किल से लेकर दुर्ग तक दर्जनों की तादाद में श्रद्धालुओं के लिए समाजसेवियों द्वारा निशुल्क भंडारों का आयोजन किया गया है. इस बार पिछले साल की तुलना में ज्यादा भंडारे लगाए गए हैं. एक भंडारा संचालक राजेश गोयल ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 21 सालों से त्रिनेत्र गणेश मेले में भंडारा लगा रही है. उन्होंने बताया कि भंडारा सीमित के सरंक्षक डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के सानिध्य में ही इस भंडारे का आयोजन होता आ रहा है. इसमें श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन करवाया जाता है.

पढ़ें:आज है सिंजारा उत्सव, प्रथम पूज्य को अर्पित की गई मेहंदी के लिए भक्तों में लगती है होड़, कुंवारों का हो जाता है विवाह - Ganesh Chaturthi 2024

1200 पुलिसकर्मी तैनात: उप पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि त्रिनेत्र गणेश मेले में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल व्यवस्था की गई है. सुरक्षा को लेकर बाहर से भी पुलिस का जाप्ता लगाया गया है. उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंदिर के पास की व्यवस्था को लेकर वहीं एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. उनका कहना है कि बारिश के कारण दुर्ग के तालाब पानी से भरे हुए हैं, जिसको लेकर भी पुलिस प्रशासन अलर्ट है. सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम सहित गोताखोरों को नियुक्त किया गया है. मेले में 1200 पुलिसकर्मी एवं आरएसी का जाप्ता तैनात किया गया है. अन्य जगहों के पुलिस अधिकारियों को मेले में ड्यूटी पर लगाया गया है.

पढ़ें:गाय के गोबर से निर्मित गणपति की होगी पूजा, तैयार किए 3 हजार गणेशजी, विसर्जन के बाद ऐसे रहेंगे साथ - Eco friendly Ganesh ji

50 रोडवेज बस लगाई: वहीं मेले में यात्रियों के आवागमन के लिए 50 रोडवेज बस लगाई गई हैं. रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर के महंत संजय दाधीच ने बताया की गुरुवार को ध्वज पूजन के साथ विधिवत गणेश मेले का आगाज किया गया. गणेश मंदिर की व्यवस्था को लेकर जिला कलेक्टर के निर्देशन में ट्रस्ट लाइनर से रोशनी के लिए मंदिर से लेकर जोगी महल तक लाइट, माइक की व्यवस्था की गई है. पानी वाले स्थानों के पास गोताखोरों को नियुक्त किया गया है.

पढ़ें:शहर का पहला गणपति का मंदिर! यहां भगवान गणेश के साथ उनकी सवारी 'चुन्नू' को भी लगता है भोग - Alwar Ganesh temple

महाआरती के पश्चात प्रसादी वितरण: महंत ने बताया कि मंदिर पर ड्यूटी के लिए लगाए गए पुलिस प्रशासन के लोगों और स्काउट के बच्चों के लिए भोजन सहित अन्य कई व्यवस्था की गई हैं. गणेश जी के दर्शन करने के लिए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग लगाई गई है. जिसे किसी भी तरह की असुविधा ना हो. मंहत ने बताया कि कल गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी का आलौकिक रूप से श्रृंगार किया जाएगा और महाआरती के पश्चात प्रसादी वितरण की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details