बलरामपुर : जिला मुख्यालय के पुलिस लाईन ग्राउंड में पुलिस स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया गया. शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया गया. शहीद जवानों के परिजनों को भी सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर एसपी सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी और शहीद हुए जवानों के परिजन भी शामिल हुए. शहीद जवानों को सलामी दी गई.
एसपी ने शहीदों के परिजनों की सुनी समस्याएं :बलरामपुर पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर रमनलाल ने इस दौरान कहा कि पुलिस लाइन में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
शहीद दिवस में जवानों को दी गई श्रद्धांजलि (ETV Bharat Chhattisgarh)
पुलिस स्मृति दिवस पर हमारे जो शहीद जवान हैं, बहादुर जवान हैं जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया. अपनी आहुति दी उनको याद कर श्रद्धांजलि दी गई. शहीद परिवार के लोगों की समस्याएं सुनी गई. हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया-वैभव बैंकर रमनलाल, एसपी
शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित :बलरामपुर पुलिस लाइन ग्राउंड में आयोजित पुलिस स्मृति दिवस समारोह में बलरामपुर जिले के शहीद जवानों के परिजनों को साल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया. साथ ही परिजनों की समस्याएं भी सुनकर समाधान करने का आश्वासन दिया गया. इस दौरान शहीद जवानों के परिजनों में अपनी समस्याओं के बारे में कहा कि उन्हें आश्वासन मिला है कि जल्द ही सारी परेशानियों को दूर किया जाएगा.