अंबाला:सोशल मीडिया पर एक खबर इस समय वायरल है. इसमें दावा किया गया है कि हरियाणा रोडवेज की बस में यात्रा करने वाले खड़े यात्रियों का टिकट नहीं लगेगा. खबर को सुनकर बहुत से लोग खुश हैं. वहीं कई लोग हैरानी जता रहे हैं. जब ये खबर हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज तक पहुंची तब जाकर सच्चाई पता चली. हरियाणा के परिवहन और ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ भी चलता रहता है मुझे इसकी जानकारी नहीं है.
परिवहन मंत्री ने किया खुलासा-सोशल मीडिया पर रोडवेज बस में खड़े यात्रियों का टिकट ना लगने की बात वायरल हुई, तो ये सवाल परिवहन मंत्री अनिल विज तक भी पहुंच गई. जब अनिल विज से ये सवाल किया गया कि आपके हवाले से ऐसी खबर फैल रही है. तब उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. सोशल मीडिया पर लोग कुछ भी चलाते हैं. अनिल विज के बयान से ये बात साफ हो गई कि ये फर्जी खबर है.
परिवहन मंत्री बनते ही एक्शन में गब्बर-अनिल विज परिवहन मंत्री बनने के बाद ही एक्शन मोड में हैं. मंत्री पद मिलते ही अनिल विज ने ताबड़तोड़ दौरे शुरू कर दिए. उन्होंने अधिकारियों की जमकर क्लास ली और कहा की काम पर लग जाएं. हलांकि नायब सिंह सैनी की सरकार में अनिल विज का ओहदा छोटा हो गया. पहले उनके पास गृह और स्वास्थ्य जैसे अहम मंत्रालय थे. लेकिन अब ऊर्जा और परिवहन विभाग दिया गया है.