हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सड़क पर उतरे अनिल विज, की वाहनों की जांच, बोले- मेरे होते हुए बिन कागजात गाड़ियां नहीं चलेंगी - ANIL VIJ IN ACTION MODE

अंबाला-नारायणगढ़ रोड पर परिवहन मंत्री अनिल विज खुद सड़क पर उतरकर वाहनों की जांच करने लगे. इसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गय.

Transport Minister Anil Vij
परिवहन मंत्री अनिल विज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 3, 2025, 10:58 PM IST

अंबालाःइन दिनोंहरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज लगातार एक्शन मोड में दिख रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को वे खुद अंबाला-नारायणगढ़ रोड पर उतरे और बड़े वाहनों की जांच की. मौके पर जिन भी वाहनों के कागजात में खामियां मिली, सब के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं कई चालकों को वाहन सहित स्थानीय थाने भी भेजा गया. इस दौरान चालकों के नशे में होने के शक पर मेडिकल जांच भी कराई गई. मंत्री ने आरोप लगाया कि RTO ने नहीं सुनी इसलिए वे खुद सड़क पर उतर गए.

परिवहन विभाग में हड़कंपःजब मंत्री अनिल विज ने खुद वाहनों की चेकिंग की और फोन करके मौके पर RTO को बुलाया तो विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान डीएसपी और आरटीओ को भी फटकार लगते हुए अनिल विज ने कहा कि आरटीओ साहब आदेश नहीं सुनते हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन मेरे होते पूरे कागजात के बिना सड़कों पर गाड़ी नहीं चला सकता है. मौके पर बहुत से वाहन ऐसे पाए गए जिनके कागज पूरे नहीं थे. RTO ने सभी वाहनों के चालान काटे.

वाहन जांच करने सड़क पर उतरे परिवहन मंत्री अनिल विज (Etv Bharat)

आरटीओ ने नहीं मानी बात तो खुद सड़क पर उतरे मंत्रीःगाड़ियों की जांच के दौरान परिवहन मंत्री खुद इंची-टेप से बड़े वाहनों की लंबाई और चौड़ाई नाप लेते दिखे. मौके पर मीडिया से बात करते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब वे राजस्थान गए थे तो वापिस आते वक्त उन्होंने RTO को नाका लगाने के आदेश दिए थे, लेकिन जब नाका नहीं लगा तो उन्हें खुद सड़क पर उतरना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः

"गब्बर" की ललकार, क्या करेगी सरकार ? अनिल विज अपनी ही सरकार की क्यों कर रहे मुखालफत ?... डिटेल में जानिए - ANIL VIJ CONTROVERSY

ABOUT THE AUTHOR

...view details