अंबालाःइन दिनोंहरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज लगातार एक्शन मोड में दिख रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को वे खुद अंबाला-नारायणगढ़ रोड पर उतरे और बड़े वाहनों की जांच की. मौके पर जिन भी वाहनों के कागजात में खामियां मिली, सब के खिलाफ कार्रवाई की गई. वहीं कई चालकों को वाहन सहित स्थानीय थाने भी भेजा गया. इस दौरान चालकों के नशे में होने के शक पर मेडिकल जांच भी कराई गई. मंत्री ने आरोप लगाया कि RTO ने नहीं सुनी इसलिए वे खुद सड़क पर उतर गए.
परिवहन विभाग में हड़कंपःजब मंत्री अनिल विज ने खुद वाहनों की चेकिंग की और फोन करके मौके पर RTO को बुलाया तो विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान डीएसपी और आरटीओ को भी फटकार लगते हुए अनिल विज ने कहा कि आरटीओ साहब आदेश नहीं सुनते हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी वाहन मेरे होते पूरे कागजात के बिना सड़कों पर गाड़ी नहीं चला सकता है. मौके पर बहुत से वाहन ऐसे पाए गए जिनके कागज पूरे नहीं थे. RTO ने सभी वाहनों के चालान काटे.