उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में बड़े पैमाने पर निरीक्षक, उपनिरीक्षक और अपर उपनिरीक्षकों के तबादले, ये रही पूरी लिस्ट - Transfer to Police Department

Transfer in Uttarakhand Police Department उत्तराखंड पुलिस में बडे़ पैमाने पर निरीक्षक, उपनिरीक्षक और अपर उपनिरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया है. साथ ही एसएसपी अजय सिंह ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को जल्द कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं.

Transfer in Uttarakhand Police Departmen
पुलिस विभाग में ट्रांसफर (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 15, 2024, 12:57 PM IST

Updated : Jul 15, 2024, 1:02 PM IST

देहरादून:एसएसपी अजय सिंह ने कई पुलिस अधिकारियों को इधर-उधर किया है. एसएसपी ने एक निरीक्षक, 42 उपनिरीक्षक और 5 अपर उपनिरीक्षक का ट्रांसफर किया है. साथ ही एसएसपी ने सभी स्थानांतरित अधिकारियों को जल्द कार्यभार लेने के निर्देश दिए हैं. एसएसपी अजय सिंह ने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को कानून व्यवस्था और कामकाज के आधार पर तैनाती दी है.

एसएसपी अजय सिंह ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए निरीक्षक, उपनिरीक्षक और अपर उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण किया है.एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि निरीक्षक,उपनिरीक्षक और अपर उपनिरीक्षक का स्थानांतरण किया गया है. साथ ही सभी को निर्देशित किया गया है कि तत्काल अपनी नवीन नियुक्ति के लिए रवाना होंगे. जिसके आदेश उनके द्वारा जारी कर दिए गए हैं.

इन पुलिस अधिकारियों को किया गया इधर-उधर

  • निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट को प्रभारी एसओजी ग्रामीण से प्रभारी एसओजी नगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक शिशुपाल सिंह राणा को थाना प्रभारी चकराता से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना सहसपुर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सिंह को कोतवाली विकास नगर से थाना प्रभारी चकराता बनाया गया.
  • उपनिरीक्षक भरत सिंह रावत को कोतवाली डालनवाला से वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना रायपुर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक अमन चड्ढा को एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय से चौकी प्रभारी कुल्हाल कोतवाली विकासनगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक निरीक्षक विनेश कुमार को चौकी प्रभारी एम्स कोतवाली ऋषिकेश से कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक चिंतामणि मैठाणी को चौकी प्रभारी खुडबूड़ा कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी एम्स कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक साहिल वशिष्ठ को चौकी प्रभारी नालापानी कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी खुडबूड़ा कोतवाली नगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक रवि प्रसाद को कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी नालापानी कोतवाली डालनवाला भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक वैभव गुप्ता को वरिष्ठ अपनी निरीक्षक थाना सहसपुर से चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकासनगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक सनोज कुमार को चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली विकास नगर से थाना प्रेम नगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक दीपक त्रिवेदी को चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी पर प्रभारी आरघर कोतवाली डालनवाला भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक राकेश पुंडीर को चौकी प्रभारी आरघर कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक देवेश खुगसाल को चौकी प्रभारी लालतप्पड़ कोतवाली डोईवाला से चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेल नगर बनाया गया.
  • उपनिरीक्षक जयवीर सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना क्लेमेंट टाउन से चौकी प्रभारी लालतप्पड़ कोतवाली डोईवाला बनाया गया.
  • उपनिरीक्षक प्रवीन पुंडीर को चौकी प्रभारी हाथीबड़कला कोतवाली डालनवाला से चौकी प्रभारी फवारा चौक थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक विजय प्रताप को चौकी प्रभारी आईएसबीटी कोतवाली पटेल नगर से चौकी प्रभारी हाथीबड़कला कोतवाली डालनवाला भेजा गया.
  • महिला उप निरीक्षक कुसुम पुरोहित को चौकी पर भारी फवारा चौक थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक अरुण असवाल को चौकी प्रभारी डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी से थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक विकसित पवार को चौकी प्रभारी सर्किट हाउस थाना कैंट से कोतवाली नगर भेजा गया.
  • उप निरीक्षक मोहन सिंह नेगी को कोतवाली नगर से चौकी पर भारी सर्किट हाउस थाना कैंट भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक विनय मित्तल को थाना सहसपुर से चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकास नगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक कविंद्र राणा को चौकी पर भारी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर से चौकी प्रभारी आईडीपीएल कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक ज्योति प्रसाद उनियाल को चौकी पर भारी आईडीपीएल कोतवाली ऋषिकेश से थाना रायपुर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक मिथुन कुमार को थाना रायपुर से चौकी प्रभारी मयूर विहार थाना रायपुर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक नीरज सिंह को कोतवाली विकास नगर से चौकी प्रभारी सहिया थाना चकराता भेजा गया.
  • अपर उपनिरीक्षक युद्धवीर सिंह को चौकी प्रभारी सहिया थाना चकराता से थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक संदीप रावत को आरटीसी पुलिस लाइन से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक नवीन जुराल को कोतवाली नगर से एसआईटी शाखा पुलिस कार्यालय भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक ओमवीर को थाना सहसपुर से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक मुकेश कुमार को थाना सहसपुर से कोतवाली डोईवाला भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक विक्की टम्टा को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक शिवप्रसाद डबराल को कोतवाली नगर से कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक देवेंद्र गुप्ता को आईटीसी पुलिस लाइन से थाना सेलाकुई भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक राज नारायण व्यास को थाना नेहरू कॉलोनी से थाना रायवाला भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक संदीप चौहान को थाना रायवाला से कोतवाली डालनवाला भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक नरेंद्र कोठियाल को थाना राजपुर से थाना नेहरू कॉलोनी भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक दिनेश राणा को कोतवाली विकास नगर से कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक रवि कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली ऋषिकेश भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक विनोद कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली डोरी वाला भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक मंगेश कुमार को पुलिस लाइन से थाना सहसपुर भेजा.
  • उपनिरीक्षक प्रकाश जीना को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक राजा रामगोपाल को पुलिस लाइन से कोतवाली नगर भेजा गया.
  • उपनिरीक्षक हर्षमोहन को पुलिस लाइन से थाना सेलाकुई भेजा गया.
  • अपर उपनिरीक्षक गंभीर सिंह को कोतवाली विकास नगर से थाना वसंत विहार भेजा गया.
  • अपर उपनिरीक्षक अरविंद कुमार को कोतवाली डालनवाला से थाना सहसपुर भेजा गया.
  • अपर उपनिरीक्षक मदन बिष्ट को थाना सहसपुर से थाना राजपुर भेजा गया.
  • अपर उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह नेगी को थाना प्रेम नगर से कोतवाली पटेल नगर भेजा गया.

पढ़ें-

Last Updated : Jul 15, 2024, 1:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details