चंडीगढ़ :हरियाणा में एक बार फिर से नौकरशाही में बड़ा बदलाव हुआ है. हरियाणा सरकार ने 8 आईएएस और 4 एचसीएस अफसरों का तबादला कर डाला है.
TVSN प्रसाद को बनाया गया नया मुख्य सचिव :हरियाणा सरकार ने ट्रांसफर लिस्ट जारी करते हुए टीवीएसएन प्रसाद को हरियाणा का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया है. 1986 बैच के आईएएस संजीव कौशल के सेवानिवृत्त होने के बाद IAS टीवीएसएन प्रसाद को मुख्य सचिव का कार्यभार सौंपा गया है. साथ ही उन्हें नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्य रेजिडेंट कमिश्नर के अतिरिक्त कार्यभार के साथ विजिलेंस का कार्यभार भी दिया गया है. वहीं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मनी राम शर्मा को आयुष्मान भारत हरियाणा के सीईओ के तौर पर पोस्टिंग दी गई है. मनी राम शर्मा को हरियाणा सरकार के होम डिपार्टमेंट में स्पेशल सेक्रेटरी की जिम्मेदारी भी दी गई है.
राम कुमार सिंह बने अंबाला नगर निगम कमिश्नर :वहीं आमना तस्नीम को कॉन्फेड का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी यश पाल को डायरेक्टर कंसॉलिडेशन ऑफ लैंड होल्डिंग एंड लैंड रिकॉर्ड बनाया गया है. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ शालीन डायरेक्टर टूरिज्म, आईएएस अधिकारी राम कुमार सिंह को नगर निगम अंबाला का कमिश्नर बनाया गया है. वहीं आईएस अधिकारी नेहा सिंह को नई दिल्ली के हरियाणा भवन में एडिशनल रेजिडेंट कमिश्नर के तौर पर तैनाती दी गई है. आईएएस अफसर संगीता टेटरवाल को हरियाणा का लेबर कमिश्नर बनाया गया है.
4 HCS अफसरों का तबादला :वहीं नवीन कुमार आहूजा को पंचकूला के हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चरल मार्केटिंग बोर्ड में सेक्रेटरी बनाया गया है. इसके अलावा वीरेंद्र चौधरी को शाहबाद के कॉपरेटिव शुगर मिल्स में मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. वहीं इंदरजीत को हरियाणा टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन में जनरल मैनेजर बनाया गया है. इसके अलावा राजीव प्रसाद को हरियाणा में जॉइंट एक्साइज़ एंड टैक्सेशन कमिश्नर बनाया गया है.