उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में अब PPS अफसरों के तबादले; डिप्टी एसपी से ASP बने 17 पुलिस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी, देखें लिस्ट - Transfer of 17 PPS officers - TRANSFER OF 17 PPS OFFICERS

IAS-IPS अफसरों के तबादले के क्रम में अब शासन ने एक साथ 17 PPS अफसरों के तबादले हुए हैं. ये सभी Co से एएसपी बने पीपीएस अफसर हैं. गुरुवार शाम को ट्रांसफर किए गए अफसरों की लिस्ट जारी कर दी गई है.

यूपी के 17 PPS अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव
यूपी के 17 PPS अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 22, 2024, 8:24 PM IST

Updated : Aug 22, 2024, 10:33 PM IST

लखनऊ :IAS-IPSअफसरों के तबादले के क्रम में अब शासन ने एक साथ 17 PPS अफसरों के तबादले हुए हैं. ये सभी Co से एएसपी बने पीपीएस अफसर हैं. इन्हें अब नई तैनाती एडिशनल एसपी के तौर पर मिली है.गुरुवार शाम को ट्रांसफर किए गए अफसरों की लिस्ट जारी कर दी गई है.

जिन अफसरों के तबादले किए गए हैं, उनमें एसीपी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट पंकज कुमार सिंह एडीसीपी लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट, डिप्टी एसपी एसटीएफ लाल प्रताप सिंह एएसपी एसटीएफ, डिप्टी एसपी जौनपुर अरविंद कुमार वर्मा प्रथम एएसपी सिटी जौनपुर, डिप्टी एसपी कुंभ मेला अंशुमान मिश्रा एएसपी कुंभ मेला प्रयागराज, डिप्टी एसपी एसटीएफ अब्दुल कादिर एएसपी एसटीएफ, एसीपी कानपुर अर्चना सिंह एडीसीपी कानपुर, एसीपी आगरा पूनम सिरोही एडीसीपी आगरा बनाई गई हैं.

पीपीएस अफसरों की लिस्ट. (Photo Credit; ETV Bharat)
इसी तरह डिप्टी एसपी साइबर क्राइम प्रयागराज अतुल कुमार यादव एएसपी यूपी SISF, एसीपी कानपुर महेश कुमार एडीसीपी कानपुर, सहायक सेननायक 49वीं पीएसी गौतमबुद्धनगर नितिन कुमार सिंह उप सेनानायक 49वी पीएसी गौतमबुद्धनगर, एसीपी गौतमबुद्ध नगर सुमित शुक्ला एडीसीपी गौतमबुद्धनगर, एसीपी गौतमबुद्धनगर सुधीर कुमार एडीसीपी गौतमबुद्धनगर, एएसपी जौनपुर ब्रजेशकुमार गौतम एएसपी ऑपरेशन ANTF, एएसपी मेरठ कमलेश बहादुर एएसपी UPPCL,एएसपी क्राइम बुलंदशहर राकेश कुमार मिश्रा एएसपी मेरठ ग्रामीण, एएसपी फिरोजाबाद सर्वेश कुमार मिश्रा उप सेनानायक 27वी वाहिनी सीतापुर, डिप्टी एसपी अलीगढ़ रवि शंकर प्रसाद एएसपी सिटी फिरोजाबाद बने हैं.

बता दें कि इससे पहले इस माह 11 अगस्त को योगी सरकार ने 3 IPS अफसरों के ट्रांसफर किए थे. इसमें अयोध्या पुलिस अक्षीक्षक (सुरक्षा) पंकज को पुलिस उपायुक्त प्रयागराज कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दी गई. जबकि लखनऊ में पुलिस अधीक्षक (अभिसूचना) नीरज कुमार पांडेय को पुलिस उपायुक्त, प्रयागराज कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दी गई.

वहीं 9 अगस्त को ही योगी सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए. इनमें से दो अफसरों को लखनऊ का डीसीपी बनाया गया था. एक अफसर को एसपी क्राइम व एक अफसर को तकनीकी सेवा की जिम्मेदारी दी गई थी. इससे पूर्व 31 जुलाई को भी आठ आईपीएस अफसरों के तबादले सरकार ने किए थे. यूपी में अफसरों के तबादले लगातार जारी है. जबकि एक दिन पहले 14 IAS अफसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई थी. अब इस क्रम में पीपीएस अफसरों को लेकर शासन ने बड़ा बदलाव किया है.

यह भी पढ़ें : UP के दो बड़े IAS अफसर जाएंगे दिल्ली, योगी सरकार में संभाल चुके हैं कई महत्वपूर्ण पद - ias transfer

Last Updated : Aug 22, 2024, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details