बहराइच: जनपद में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश से सभी का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गांव शहर गली मोहल्ला सड़क हर जगह पानी ही पानी दिख रहा है. लोगों के घर में पानी भर रहा है. लोगों के कच्चे मकान ढह रहे है. पेड़ गिर रहे है. लगातर बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ रहा है. बाढ़ की आशंका भी लोगों को सता रही है. यही नहीं, अब तो पानी ने रेल का भी रास्ता रोक लिया है.
बिछिया मैलानी नानपारा रेल प्रखंड पर चलने वाली मीटर गेज की ट्रेन पलिया कला और भीरा खीरी के बीच रेलवे ट्रैक के नीचे से बहने वाली नदी का जलस्तर बढ़ने से मैलानी से नानपारा तक जाने वाली सभी ट्रेनें कैंसिल कर दी गयी है. पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जिसकी वजह से ट्रैक तक पानी पहुंच गया है. जिसके चलते रेलवे प्रशासन को ट्रेन कैंसिल करना पड़ा है.
इसे भी पढ़े-यात्रीगण ध्यान दें, पूर्वोत्तर रेलवे की 55 रेलगाड़ियां 4 तक निरस्त, गोंडा समेत इन रूटों के मुसाफिर होंगे परेशान - trains cancelled
वहीं नानपारा से मैलानी की ओर जाने वाली ट्रेन को बिछिया रेलवे स्टेशन से ही बनाकर नानपारा के लिए रवाना कर दिया गया. इस बीच मुर्तिहा, निशान गाड़ा, बिछिया, मंझरा पूरब,तिकुनिया,बेलरायां आदि स्टेशन पर तैयारियों में गहमा गहमी का माहौल रहा. ऐसे ही बारिश चलती रही तो ट्रेन का संचालन रोकना पड़ सकता है. क्योंकि, बहराइच तराई क्षेत्र है. मौसम विभाग ने जिन जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी थी, उसमे से एक बहराइच भी है. बारिश लगातार जारी है, जो रुकने का नाम ही नहीं ले रही है. बताया गया है कि जबकि हालात सामान्य नहीं हो जाते तब तक ट्रेनें कैंसिल रहेंगी.
यह भी पढ़े-एक जुलाई से 119 स्पेशल ट्रेनें हो जाएंगी पैसेंजर, किराया भी हो जाएगा आधा, जानें पूरा शेड्यूल - RAILWAY NEWS