राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गुजरात की बारिश के चलते लेट चल रही ट्रेनें, कुछ को किया कैंसिल, तो कुछ को किया रीशेड्यूल - TRAINS RUNNING LATE DUE TO RAIN - TRAINS RUNNING LATE DUE TO RAIN

गुजरात के वडोदरा के नजदीक रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने के चलते कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं. रेलवे ने इसी के चलते कई ट्रेनों को रीशेड्यूल किया है.

TRAINS RUNNING LATE DUE TO RAIN
गुजरात की बारिश के चलते ट्रेनें लेट (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2024, 10:44 PM IST

कोटा: दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर गुजरात के वडोदरा के नजदीक रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने के चलते कई ट्रेनें लेट हो गई थीं. जिसके चलते कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया था. वहीं कुछ लंबी दूरी की ट्रेनें हैं जो तय समय पर अपने गंतव्य पर नहीं पहुंच पाई थी. उन्हें रीशेड्यूल किया गया है.

इसके साथ ही कई ऐसी ट्रेनें हैं जो काफी देरी से भी चल रही हैं. खासकर इनमें कोटा होकर मुंबई और दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं. इनमें से कई ट्रेनों को 12 घंटे तक भी रीशेड्यूल किया गया है. इनमें दुरंतो और सुपरफास्ट ट्रेनें हैं. ट्रेनों के लेट चलने के कारण कोटा जंक्शन पर भी यात्री परेशान होते नजर आ रहे हैं.

पढ़ें:भरतपुर होकर जोधपुर से मऊ के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू, नवंबर तक होंगी संचालित - Mau Jodhpur Weekly Special Train


मुंबई की तरफ से कोटा होकर दिल्ली की तरफ जाने वाली:

  1. ट्रेन नंबर 12471 स्वराज एक्सप्रेस बांद्रा से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली ट्रेन 2 घंटे 50 मिनट रीशेड्यूल किया है. बांद्रा से ट्रेन सुबह 11:00 की जगह दोपहर 1:50 पर रवाना हुई.
  2. ट्रेन नम्बर 12483 कोचुवेली अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा देरी से चल रही है.
  3. ट्रेन नंबर 12953 मुंबई सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन चलने वाली अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस एक घंटा देरी से चल रही है.
  4. ट्रेन नंबर 04712 बांद्रा टर्मिनस बीकानेर सुपरफास्ट स्पेशल को रद्द किया गया है.
  5. ट्रेन नंबर 12955 मुंबई सेंट्रल से जयपुर सुपरफास्ट को 7.5 घंटे रीशेड्यूल कर चलाया गया. यह ट्रेन दोपहर 12 की जगह रात 8:23 बजे जयपुर पहुंची है.
  6. 09628 सोलापुर अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 5.50 घंटे शेड्यूल किया गया है.

दिल्ली से मुंबई की तरफ जाने वाली रेलगाड़ियां:

पढ़ें:कोटा से सफर करने वाले यात्रीगण कृपया ध्यान दें! भारी बारिश के चलते ये 7 ट्रेनें हुई रद्द - Trains canceled due to Rain

  1. ट्रेन नंबर 04711 बीकानेर बांद्रा टर्मिनस स्पेशल को कैंसिल किया गया है.
  2. ट्रेन नंबर 19020 हरिद्वार बांद्रा ट्रेन को चार घंटे रीशेड्यूल कर चलाया गया है.
  3. ट्रेन नंबर 12956 जयपुर मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 7 घंटे रीशेड्यूल कर चलाया गया है. यह ट्रेन दोपहर 2 की जगह रात 9:00 बजे जयपुर से रवाना हुई है.
  4. ट्रेन नंबर 12240 हिसार मुंबई सेंट्रल दुरंतो ट्रेन को 13.20 घंटे रीशेड्यूल किया गया है. यह ट्रेन सुबह 10:10 पर हिसार से रवाना होने की जगह 23:30 पर रवाना होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details