हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बर्फबारी के बाद शिमला जिले के अधिकतर हिस्सों में यातायात बहाल, जगह-जगह पुलिस बल तैनात - SHIMLA TRAFFIC RESTORED

शिमला जिले में बीती रात हुई बर्फबारी के बाद कई हिस्सों में यातायात प्रभावित हुई थी, जिसे अब बहाल कर दिया गया है.

शिमला जिले के अधिकतर हिस्सों में यातायात बहाल
शिमला जिले के अधिकतर हिस्सों में यातायात बहाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 16, 2025, 6:49 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद हिमाचल की ऊंची पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं. खूबसूरत माहौल के बीच यातायात को सुचारु करने के लिए शिमला जिला प्रशासन और पुलिस जवान लगातार जुटे हुए हैं. शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि जिले के भीतर ज्यादातर हिस्सों में यातायात सुचारु कर दिया गया है. हालांकि, अभी मौसम खराब है. ऐसे में इस सब पर पुलिस बल और जिला प्रशासन की नजर बनी हुई है. साथ ही शिमला एसपी ने लोगों से सुबह और शाम के वक्त यातायात को लेकर एहतियात बरतने की अपील की.

शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने कहा, "बीती रात से जिला शिमला के अलग-अलग हिस्सों में बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई है. जिला शिमला के कुफरी, नारकंडा, फागु और चंबी खिड़की में बर्फबारी के चलते कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ, लेकिन अब बहाल कर दिया गया है".

शिमला जिले के अधिकतर हिस्सों में यातायात बहाल (ETV Bharat)

शिमला एसपी ने कहा कि सभी क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात है. यातायात को सुचारू कर दिया गया है. दोपहर बाद तक जिला शिमला में डोडरा क्वार को छोड़कर सभी क्षेत्र के लिए यातायात सुचारु हो गया है. हालांकि, प्रदेश में भी मौसम खराब बना हुआ है. ऐसे में इस पर भी जिला प्रशासन और पुलिस बल की नजर बनी हुई है.

वहीं, संजीव गांधी ने लोगों से सुबह और शाम के समय यात्रा के लिए एहतियात बरतने की अपील की है. संजीव कुमार गांधी ने कहा कि सुबह और शाम के वक्त सड़क पर फिसलन अधिक होती है, ऐसे में लोग संभलकर यात्रा कर निकलें.

ये भी पढ़ें:ऊना में माइनिंग पर लगा पूर्ण रूप से प्रतिबंध, गठित की गई हाई पावर कमेटी: हर्षवर्धन चौहान

ABOUT THE AUTHOR

...view details