कोरिया: ट्रैफिक पुलिस कर्मी महेश मिश्रा जिनको जिले और छत्तीसगढ़ के लोग ट्रैफिक मैन के नाम से भी जानते हैं. लांस नायक महेश मिश्रा को उनकी ड्यूटी के लिए राष्ट्रपति पद से सम्मानित किया जाएगा. पूरे छत्तीसगढ़ से अभी तक किसी भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी को अपनी ड्यूटी के लिए राष्ट्रपति पदक नहीं मिला था. महेश मिश्रा इस सम्मान को पाने वाले पहले ट्रैफिक कर्मी बनेंगे. लांस नायक महेश मिश्रा पिछले 18 सालों से अपनी ड्यूटी पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाते चले आ रहे हैं.
राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होंगे ट्रैफिक जवान महेश मिश्रा, कोरिया जिले का बढ़ाया है मान - AWARDED PRESIDENT MEDAL
ट्रैफिक मैन के नाम से मशहूर लांस नायक महेश मिश्रा राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 26, 2025, 2:23 PM IST
राष्ट्रपति पदक से होंगे सम्मानित: लांस नायक महेश मिश्रा अपने खुद के खर्चे पर अबतक 500 से ज्यादा ट्रैफिक जागरुकता शिविर आयोजित कर चुके हैं. महेश मिश्रा अपनी ड्यूटी के दौरान अबतक हजारों लोगों को जनसेवा के तहत धूप चश्मा बांट चुके हैं. इतना ही नहीं महेश शर्मा सड़कों पर बने गड्ढों को पाटने में भी योगदान देते रहते हैं. लांस नायक महेश मिश्रा तीन विषयों संस्कृत, राजनीति विज्ञान और समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर स्वर्ण पदक विजेता हैं. फिलहाल महेश यातायात नियमों के परिपालन संबंधी जागरूकता का अध्ययन छत्तीसगढ़ राज्य के कोरिया जिले के विशेष परिप्रेक्ष्य में विषय पर पीएचडी कर रहे हैं.
लॉकडाउन में भी कर चुके हैं फंसे लोगों की मदद: कोरोना महामारी के दौरान महेश मिश्रा ने जरूरतमंदों और गरीबों की मदद की. लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने और उन्हें भोजन उपलब्ध कराने का काम किया. महेश मिश्रा को राष्ट्रपति पदक के साथ साथ आउट ऑफ टर्न प्रमोशन भी मिलेगा. महेश कों सरकारी कार्यक्रमों में विशेष सीट, भारतीय रेलवे में किराए पर छूट जैसी सुविधाएं भी मिलेगी. महेश मिश्रा ने बताया कि उन्होंने 2006 से जन जागरूकता अभियान को एक जुनून के रूप में लिया. युवाओं से मेरी अपील की कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित ड्राइविंग का उदाहरण प्रस्तुत करें.