नूंह :सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए मोटर वाहन अधिनियम के तहत यातायात नियम बनाये गये हैं. यातायात नियमों को तोड़ने वालों से जुर्माना वसूली और वाहन जब्ती का प्रावधान है. नूंह जिले में बीते 11 महीने में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अभियान के दौरान 1,17,389 वाहनों का चालान किया गया और 1801 वाहनों को जब्त किया गया. इस दौरान विभाग को राजस्व के रूप में 4 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ.
कार में ब्लैक फिल्म लगाना अपराधः नूंह के डीएसपी (मुख्यालय) अजायब सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 जून 2024 को पुलिस अधीक्षक नूंह विजय प्रताप के चार्ज संभालते ही जिले में यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार सख्ती बरती जा रही है. खासकर बुलेट पर पटाखा छोड़ हवाबाजी करने, कार में ब्लैक फिल्म लगाने वालों के साथ-साथ यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार विशेष अभियान जारी है.
नूंह पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ बड़े पैमाने पर चालान किया गया है. बीते 11 माह में 1,17,389 वाहनों का चालान किया गया. रॉन्ग पार्किंग के 9540, बिना हेलमेट 43,325, लेन चेंज 56,966 एवं अंडरऐज के 119 मामलों में चालान किया गया. इसके अतिरिक्त अवैध माइनिंग के 130 और ओवरलोड वाहन से 1056 चालान के माध्यम से फाइन वसूला गया.