उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा की खस्ताहाल मुख्य सड़क बनी मुसीबत, व्यापारियों ने लगाया जाम तो जागा प्रशासन, 10 दिन में होगा काम

Protest of Almora traders regarding Mall road किसी मुद्दे पर जब तक धरना प्रदर्शन नहीं होता, सरकारी विभाग और अफसर जागते नहीं हैं. अल्मोड़ा शहर की मुख्य सड़क जाखन देवी के पास सड़क खराब स्थिति में है. आलम ये है कि इस खस्ताहाल सड़क पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. एक शख्स तो यहां जान भी गंवा चुका है. इसके साथ ही कारोबारियों का व्यापार चौपट हो गया है. व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने खस्ताहाल सड़क पर ही धरना दे दिया. तहसीलदार ने आकर लोगों को 10 दिन में सड़क ठीक करने का आश्वासन दिया तो तब जाकर धरना समाप्त हुआ.

Almora Mall road
अल्मोड़ा समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 7, 2024, 8:35 AM IST

अल्मोड़ा: शहर की मुख्य माल रोड जाखन देवी के पास खस्ताहाल है. सड़क की दुर्दशा को लेकर स्थानीय लोगों ओर व्यापारियों ने सड़क पर बैठ कर धरना दिया और तीन घंटे तक सड़क जाम कर दी. वहीं जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. तीन घंटे बाद आश्वासन मिलने पर लोगों ने धरना स्थगित कर दिया.

अल्मोड़ा की मुख्य सड़क खस्ताहाल: अल्मोड़ा शहर की मुख्य माल रोड शिखर तिराहे से लक्ष्मेश्वर तक सीवर का कार्य होने के बाद से बदहाल है. सड़क को ठीक कर डामरीकरण करने की मांग को लेकर अल्मोड़ा वासियों ने विनय किरोला, आदित्य पांडे और विनोद तिवारी के नेतृत्व में सड़क पर धरना देकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी. इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी समर्थन देने पहुंच गए.

लोगों ने किया प्रदर्शन: सड़क जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. धरने पर बैठे लोग जिलाधिकारी को मौके पर बुलाकर वार्ता करने के लिए अड़े रहे. जिसके बाद मौके पर जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में तहसीलदार पहुंची. उन्होंने धरने पर बैठे लोगों की शिकायत सुनी और तुरंत सीवर कर कार्य करने वाले सिंचाई विभाग एवं सड़क निर्माण करने वाले पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं को मौके पर बुलाया. इस दौरान तहसीलदार ने दोनों विभागों के अधिकारियों को कार्य पूरा करने के निर्देश दिए.

डीएम प्रतिनिधि ने दिया आश्वासन: लोगों की मांग पर सिंचाई विभाग के अधिकारी ने लिखित आश्वासन देते हुए 10 दिन में कार्य पूरा कर लोनिवि को हस्तांतरित कर देने का वादा किया. इसके बाद तहसीलदार ने भी आश्वासन दिया कि अगर चुनाव की आचार संहिता लग जायेगी तो भी इस कार्य को स्पेशल अनुमति लेकर पूरा कराया जायेगा. इस दौरान विनय किरोला ने कहा कि सड़क की दुर्दशा के कारण पूरे क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण सड़क पर धरना देने को लोग मजबूर हुए हैं. अधिकारी कोई बात सुनने को तैयार नहीं हैं. अब प्रदर्शन के बाद आश्वासन मिला है कि गुरुवार से कार्य शुरू हो जाएगा और 10 दिन में इसे लोनिवि को हस्तांतरित कर सड़क निर्माण का कार्य होगा.

खराब सड़क ने चौपट किया कारोबार: नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि कोरोना काल से ही व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया है. अब पिछले दो माह से इस बदहाल सड़क के कारण व्यापारी भुखमरी की कगार पर आ गए हैं. उन्होंने कहा कि आश्वासन के अनुसार कार्य नहीं किया गया, तो जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा और पूरी बाजार को बंद कर अनिश्चित कालीन हड़ताल और भूख हड़ताल की जाएगी. तहसीलदार ज्योति धपवाल ने कहा कि गुरुवार से इस सड़क के सुधारीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा. वहीं आश्वासन दिया कि अगर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता की बात भी आएगी, तो स्पेशल अनुमति से जनहित के इस कार्य को करवाया जाएगा.

दुर्घटनाओं का कारण बन रही है सड़क:पिछले दो माह में इस सड़क पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. एक हादसे में तो एक शख्स की हो चुकी है. विगत दिनों हुई वर्षा से सड़क दलदल में परिवर्तित हो गई. जिस कारण अनेक दोपहिया वाहन चालक चोटिल भी हुए. वहीं अनेक वाहन इस दलदल में फंस रहे थे और एक कार भी खाई में जाने से बच गई थी. लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं से लोगों का पारा चढ़ गया और उन्होंने आक्रोश व्यक्त कर सड़क पर ही धरना देकर जाम लगा सड़क में आवाजाही बंद कर दी.

ये लोग थे मौजूद:धरना प्रदर्शन में व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सुशील साह, महासचिव वकुल साह, भैरव गोस्वामी, कमल जोशी, नरेंद्र लाल साह, देवेंद्र मेहता, रोशन सिंह, अंकित आर्य, ललित जोशी, दीवान सिंह, मुजीब खान, दीपक कांडपाल, भुवन जोशी, प्रवीण बिष्ट, दिनेश मठपाल, विशाल वर्मा, प्रकाश जोशी, मनोहर नेगी, पंकज पंत, दीवान गोनी, अनिल अग्रवाल, भुवन जोशी, ललित जोशी, कमल बिष्ट, कन्नू तिवारी, मो नासिर, बलवंत रावत, महेंद्र रावत, कुंदन चम्याल, भुवन जोशी, अनुज तिवारी, कमल जोशी, चंद्र शेखर लोहनी, मुरारी अग्रवाल, बसंत बल्लभ पाटनी, अर्जुन बिष्ट, मुन्ना गोश्वामी, शरद साह आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:ट्रैक्टर ने बाइक सवार पूर्व प्रधान को कुचला, देखें सड़क हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details