नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कूड़े की समस्या को लेकर बराबर सियासत देखने को मिलती रही है. बीते नगर निगम चुनाव में भी इस मुद्दे को खूब जोर-जोर से उठाया गया था. दो साल पहले भाजपा शासित एमसीडी पर आरोप आम आदमी पार्टी ने कहा था कि सत्ता में आने पर हम दिल्ली को कूड़ा मुक्त कर देंगे. दिल्ली में नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सत्ता आए हुए 2 साल बीतने को है लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.
ओखला औद्योगिक क्षेत्र में जगह-जगह लगा कूड़े का ढेर
ताज़ा मामला दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र का है जहां पर जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है जिसके कारण यहां की कंपनी मालिकों को जहां व्यापार का नुकसान हो रहा है. तो वहीं यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों के सामने कूड़े की वजह से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं. फेडरेशन ऑफ़ ओखला इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के सेक्रेटरी उमेश आनंद ने बताया कि दिल्ली ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में जगह-जगह कूड़े का ढेर लगा हुआ है. जिसके कारण हमें कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.
कंपनियों के सामने लगे कूड़ों को महीनों तक नहीं उठाया जाता
कंपनियों के ठीक सामने कचरे के ढेर लगे हुए हैं लेकिन उसको महीना तक नहीं उठाया जाता है. कूड़े के ढ़ेर से बदबू आती है और यह कोई एक जगह नहीं है. ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में सैकड़ो ऐसे ठिकाने हैं जहां पर कूड़े के ढेर बिल्कुल कंपनियों के सामने पड़े हुए हैं. लेकिन नगर निगम इसको लेकर काम नहीं करता है. वही इसकी हम लोगों ने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की है लेकिन अब तक समाधान नहीं हो पा रहा है और इस वजह से जहां यहां आने वाले लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो रही है. तो वही हमारे व्यापार को भी नुकसान हो रहा है.
ओखला औद्योगिक क्षेत्र की बदहाल स्थिति के चलते कंपनी नहीं चाहती यहां आना