हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ने मारी छात्राओं से भरे ई-रिक्शा को टक्कर, आठ छात्राएं घायल, ड्राइवर की हालत गंभीर - Road Accident in Jind

Road Accident in Jind: जींद में शुक्रवार को एक ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ई-रिक्शा पलट गया. हादसे में रिक्शा ड्राइवर समेत कई छात्राएं घायल हो गईं.

Road Accident in Jind
ट्रैक्टर ने मारी छात्राओं से भरे ई-रिक्शा को टक्कर (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 12, 2024, 10:14 PM IST

जींद:सफीदों नगर के असंध रोड पर गांव खेड़ा खेमावती के पास एक ट्रैक्टर ई-रिक्शा को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से रिक्शा पलट गया, जिसकी वजह से उसमें बैठी करीब 8 स्कूली छात्राएं और ई-रिक्शा ड्राइवर नीचे दब गये. आनन-फानन में आस पास खेतों में धान रोप रही महिलाएं मौके पर पहुंची और ई-रिक्शा को सीधा करके उसके नीचे दबी छात्राओं को बाहर निकाला.

हादसे में घायल छात्राएं गांव मलिकपुर से सफीदों के राजकीय कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पढ़ने के लिए जा रहीं थी. घायल छात्राओं में से 3 की पहचान रितु रेनू और जन्नत निवासी मलिकपुर के रूप में हुई है. वहीं ई-रिक्शा ड्राइवर का नाम रघुवीर है जो सिंगलपुरा कॉलोनी सफीदों के रूप में हुई है. मामले की सूचना सफीदों पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. घायल छात्राओं और ई-रिक्शा चालक को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया. जहां पर छात्राओं को उपचार देकर छुट्टी दे दी गई. गंभीर रूप से घायल रिक्शा चालक को प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार उपमंडल के गांव मलिकपुर से 11वीं कक्षा की छात्राएं हर रोज की तरह ई-रिक्शा में बैठकर सफीदों के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने जा रहीं थी. जैसे ही उनका ई-रिक्शा गांव खेड़ा खेमावती के नजदीक पहुंचा तो पीछे से एक ट्रैक्टर आया और ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. ई-रिक्शा के पलटते ही हाहाकार मच गया. सभी घायलों को सफीदों के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया. जहां से छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में तीन लोग जिंदा जले, ट्रक से टक्कर के बाद कार में लगी आग, एक की हालत गंभीर, नेशनल हाईवे 152डी पर हादसा
ये भी पढ़ें- पंचकूला के पिंजौर में हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, चालीस से अधिक स्कूली बच्चे घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details