उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विंटर डेस्टिनेशन में फिर बर्फबारी, चांदी सा चमका औली, पर्यटकों ने लगाए जमकर ठुमके - SNOWFALL IN AULI

चमोली के औली में बर्फबारी का पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. जबकि पर्यटन कारोबारी और व्यापारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.

snowfall in auli
चमोली के औली में बर्फबारी (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 13, 2025, 3:01 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 4:14 PM IST

चमोली: पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने से ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी और निचले इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश से जोशीमठ में भी जबरदस्त शीतलहर और ठंड का सितम जारी है. वहीं विंटर डेस्टिनेशन औली में भी सीजन का चौथा हिमपात हुआ है. बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, चिनाप वैली, कुंवारी पास से लेकर धौली गंगा घाटी के ऊपरी इलाकों में हिमपात होने की खबर है.

जोशीमठ नगर के समीपवर्ती खूबसूरत गांव परसारी/फरक्या ग्वाड़, मनोटी में सुबह की शुरुआत बर्फ के सफेद फाहे के साथ हुई तो ज्योतिर्मठ क्षेत्र के दूरस्थ गांवों डुमक, कलगोठ, मोल्टा, थेंग सुभाई, सुराईथोटा, लाता, तुगासी, कर्छो में भी हिमपात हुआ है. मौसम के इस बदले मिजाज से पूरी अलकनंदा और धौली गंगा घाटी में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है.

औली में बर्फबारी का पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे (VIDEO- ETV Bharat)

विंटर डेस्टिनेशन में सीजन की चौथी बर्फबारी:चमोली के शीतकालीन पर्यटन स्थल और विंटर डेस्टिनेशन के रूप में प्रसिद्ध औली में इस सीजन की चौथी बर्फबारी होने से जहां पर्यटन कारोबारियों और पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. वहीं नगर क्षेत्र में भी हल्की बर्फबारी और बारिश से जन जीवन प्रभावित रहा. जोशीमठ औली रोड पर बर्फबारी के बाद सड़क पर जगह-जगह वाहनों का लंबा जाम लगने से हिम क्रीडा स्थल औली आने वाले पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. टीवी टावर, लोअर औली से लेकर कवाण बैंड औली के बीच कई जगह पर पर्यटकों के वाहन बर्फ और पाले में रपटते नजर आए. विंटर हिल स्टेशन औली की सड़क कई जगहों पर संकरी होने से कई वाहनों को धक्का देकर सड़क से किनारा किया गया. जिसके बाद वाहनों की आवाजाही सुचारु हो सकी.

जमकर थिरके पर्यटक: बावजूद इसके विंटर डेस्टिनेशन औली में ताजा हिमपात होने से औली पहुंचे पर्यटकों ने बर्फबारी का खूब लुत्फ उठाया और जीएमवीएन की चेयर लिफ्ट से औली की बर्फीली वादियों का दीदार किया. जोशीमठ औली सड़क मार्ग पर जगह-जगह पर्यटकों के समूह गीतों की धुन पर बर्फबारी में ठुमके लगाते एन्जॉय करते नजर आए. शनिवार देर रात से हुई बारिश और बर्फबारी के चलते पूरे ज्योतिर्मठ क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी के साथ-साथ शीतलहर का सितम जारी है. पर्यटक दुकानों, ढाबों और होम स्टे के सामने ठंड और ठिठुरन से निजात पाने के लिए अंगीठी और अलाव का सहारा लेते नजर आए.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी से बढ़ी ठंड, दो जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें:नैनीताल ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, बर्फबारी का लुत्फ उठाने उमड़ रहे पर्यटक

ये भी पढ़ें:देहरादून के लोखंडी में जमकर हुई बर्फबारी, चांदी सी चमकी पहाड़ियां, देखें वीडियो

Last Updated : Jan 13, 2025, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details