चमोली: पहाड़ों में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने से ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी और निचले इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश से जोशीमठ में भी जबरदस्त शीतलहर और ठंड का सितम जारी है. वहीं विंटर डेस्टिनेशन औली में भी सीजन का चौथा हिमपात हुआ है. बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, चिनाप वैली, कुंवारी पास से लेकर धौली गंगा घाटी के ऊपरी इलाकों में हिमपात होने की खबर है.
जोशीमठ नगर के समीपवर्ती खूबसूरत गांव परसारी/फरक्या ग्वाड़, मनोटी में सुबह की शुरुआत बर्फ के सफेद फाहे के साथ हुई तो ज्योतिर्मठ क्षेत्र के दूरस्थ गांवों डुमक, कलगोठ, मोल्टा, थेंग सुभाई, सुराईथोटा, लाता, तुगासी, कर्छो में भी हिमपात हुआ है. मौसम के इस बदले मिजाज से पूरी अलकनंदा और धौली गंगा घाटी में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है.
विंटर डेस्टिनेशन में सीजन की चौथी बर्फबारी:चमोली के शीतकालीन पर्यटन स्थल और विंटर डेस्टिनेशन के रूप में प्रसिद्ध औली में इस सीजन की चौथी बर्फबारी होने से जहां पर्यटन कारोबारियों और पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं. वहीं नगर क्षेत्र में भी हल्की बर्फबारी और बारिश से जन जीवन प्रभावित रहा. जोशीमठ औली रोड पर बर्फबारी के बाद सड़क पर जगह-जगह वाहनों का लंबा जाम लगने से हिम क्रीडा स्थल औली आने वाले पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. टीवी टावर, लोअर औली से लेकर कवाण बैंड औली के बीच कई जगह पर पर्यटकों के वाहन बर्फ और पाले में रपटते नजर आए. विंटर हिल स्टेशन औली की सड़क कई जगहों पर संकरी होने से कई वाहनों को धक्का देकर सड़क से किनारा किया गया. जिसके बाद वाहनों की आवाजाही सुचारु हो सकी.