मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर:कुदरत जब मेहबान होती है तो धरती का नजारा कुछ और ही नजर आता है. कई जगहों पर बारिश से जहां तबाही का मंजर बन गया है. कई जगहों पर बारिश का नजारा लोगों की आंखों को सुकून भी दे रहा है. लगातार हो रही बारिश से इन दिनों मनेंद्रगढ़ का अमृतधारा अपने शबाब पर है. पानी की रफ्तार जिस तेजी से वाटरफॉल में पहुंचता है वो देखने लायक है. वाटरफॉल का नजारा अपने मोबाइल के कैमरे में कैद करने के लिए पर्यटक बेताब नजर आ रहे हैं.
अमृतधारा वाटरफॉल की सुंदरता में लगा चार चांद: मनेंद्रगढ़ नेशनल हाइवे पर लाई पंचायत बसा है. इस पंचायत से महज आठ किमी की दूरी पर प्रसिद्ध अमृतधारा जलप्रपात है. बारिश के मौसम में हर साल इस जलप्रपात की सुंदरता पानी के तेज बहाव से बढ़ जाती है. यहां पानी करीब 100 फीट की ऊंचाई से जमीन पर गिरती है. पानी जिस फोर्स से नीचे गिरता है उससे एक अनोखी आवाज यहां गूंजती है. छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश दोनों जगहों के पर्यटक यहां अमृतधारा को देखने आते हैं.