लखनऊ :आप कहीं परिवार या दोस्तों संग लंबे सफर पर घूमने जा रहे हैं और बीच में कुछ खाने पीने या आराम फरमाने का इरादा बन जाए तो इसके लिए पर्यटन विभाग खास इंतजाम का प्लान बना रहा है. पर्यटन विभाग ने खास इंतजाम के लिए अब तक एनएच, एसएच के साथ ही अन्य प्रमुख मार्गों पर 1001 ढाबों को चिह्नित किया है. सभी में गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, साथ ही 10 प्रतिशत ढाबों में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
ढाबों और पेट्रोल पंप को किया गया चिन्हित :बता दें कि उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने यात्रियों और पर्यटकों को सुविधा मुहैया कराने के लिए बीते साल प्रदेश के सभी ढाबों और पेट्रोल पंप संचालकों को यात्री और पर्यटक सुविधाओं को बेहतर करने की पॉलिसी बनाने की बात कही थी. जिसे इस साल लागू भी किया गया है. इसी के तहत विभाग ने प्रदेश भर के सभी एक्सप्रेस वे, स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे के किनारे बने 1001 ढाबों और पेट्रोल पंप को इस योजना के तहत चिन्हित किया है.
प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम ने बताया कि प्रदेश में आने वाले यात्रियों पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी स्टेट एक्सप्रेसवे, नेशनल एक्सप्रेसवे, हाईवेज के किनारे बने ढाबों और पेट्रोल पंप में यात्रियों की मौलिक सुविधाओं जैसे टॉयलेट और पीने के पानी की सुविधा बेहतर करने की योजना तैयार की थी. इसके लिए पर्यटन विभाग की तरफ से एक नीति भी जारी की गई है. इसी कड़ी में पूरे प्रदेश में ढाबों और पेट्रोल पंप को चिन्हित किया गया है, जहां पर पर्यटकों को बेसिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. इसके अलावा इन सभी की जियो लोकेशन लेकर इन्हें टॉयलेट फाइंडर ऐप और पर्यटन विभाग के ऐप पर अपलोड करने की तैयारी चल रही है. जिससे प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को और यात्रियों को रोड से सफर करने के दौरान इन बेसिक सुविधाओं के लिए ज्यादा भटकना ना पड़े.