भिवानी:हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर प्रचार-प्रसार जोर पकड़ रहा है. कांग्रेस-बीजेपी के घोषणापत्र के बाद प्रत्याशी जनता से चुनावी वादे कर वोटरों को रिझाने में जुट गए हैं. इन सबके बीच अब तोशाम विधानसभा सीट से सियासत की एक तस्वीर सामने आई है. जहां भिवानी-महेंद्रगढ़ से बीजेपी सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह बीजेपी प्रत्याशी श्रुति चौधरी के साथ जनसभाएं कर रहे हैं. हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी का मुकाबला अपने चचेरे भाई अनिरुद्ध चौधरी से है.
धर्मबीर सिंह की श्रुति चौधरी के लिए वोटिंग अपील: सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस ने हमेशा क्षेत्रवाद की राजनीति की है. हमेशा अवसरवादी लोगों को मौका दिया है. ऐसे लोगों से सावधान रहें और क्षेत्र हित में काम करने वाली उम्मीदवार को वोट दें. श्रुति चौधरी को विधानसभा में जीताकर भेजें और प्रदेश में लगातार तीसरी बार बनने वाली बीजेपी सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. हम तीनों मिलकर तोशाम का क्षेत्र के विकास को नया आयाम देंगे. वहीं, धर्मबीर सिंह ने राहुल गांधी पर देश विरोधी बयान देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि चीन जैसे देश की प्रशंसा करके उन्होंने अपना वास्तविक रूप दिखा दिया है. राहुल गांधी की सोच किस प्रकार की है, इससे उनके बयानों ने स्पष्ट कर दिया है.