कुल्लू:हिमाचल प्रदेश केजिला कुल्लू में बीते दिनों ब्यास नदी में आई बाढ़ के चलते कुल्लू-मनाली सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही बंद हो गई थी. जिसकी वजह से लेफ्ट बैंक से होते हुए कुल्लू से मनाली के लिए वाहन भेजे जा रहे थे. अब एनएचएआई ने रायसन और क्लॉथ में सड़क की मरम्मत कर दी है. अब इस रोड को सभी प्रकार के गाड़ियों की आवाजाही के लिए खोल दिया है. ऐसे में अब पतलीकूहल होते हुए भी लोग मनाली का रुख कर रहे हैं.
इसके अलावा मणिकर्ण घाटी के तोष में भी बादल फटने से पुल बह गया था. यहां ग्रामीणों ने खुद लकड़ी का पुल तैयार किया है, जिससे लोग अब बर्शेनी एवं मणिकर्ण का रुख कर रहे हैं. बीते दिनों ब्यास नदी में आई बाढ़ के चलते रायसन और क्लॉथ में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी. ऐसे में गाड़ियां रायसन पुल से लेफ्ट बैंक होते हुए मनाली भेजी जा रही थी. मौसम थोड़ा साफ होने के बाद एनएचएआई ने यहां पर सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया था और अब बड़े वाहन भी पतलीकुहल होते हुए मनाली का रुख कर रहे हैं.