छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नेताजी के स्वागत में बिलासपुर की गलियों में बिछा फूल - Tokhan Sahu reached Bilaspur - TOKHAN SAHU REACHED BILASPUR

केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार तोखन साहू बिलासपुर पहुंचे. तोखन साहू बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन से पहुंचे थे. स्टेशन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री जी का शानदार स्वागत किया. कार्यकर्ता इतने उत्साह में थे कि उन्होने तोखन साहू को फूल मालाओं से लाद दिया. तोखन साहू का स्वागत करने के लिए डिप्टी सीएम अरुण साव भी बिलासपुर स्टेशन पहुंचे थे.

Tokhan Sahu reached Bilaspur
कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 17, 2024, 9:38 PM IST

Updated : Jun 17, 2024, 10:04 PM IST

बिलासपुर: केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद तोखन साहू पहली बार बिलासपुर दौरे पर पहुंचे. कार्यकर्ताओं को जैसे ही ये खबर मिली की उनके सांसद बिलासपुर आने वाले हैं उनका उत्साह दोगुना बढ़ गया. दोपहर 2 बजे जैसे ही बिलासपुर इंटरसिटी ट्रेन स्टेशन पर खड़ी हुई. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अपने नेता का स्वागत करने के लिए पहुंच गए. केंद्रीय राज्य मंत्री बनने के बाद तोखन साहू का ये पहला बिलासपुर दौरा था. तोखन साहू के स्वागत के लिए खुद डिप्टी सीएम अरुण साव पहुंचे थे.

कार्यकर्ताओं ने शानदार स्वागत (ETV Bharat)

केंद्रीय मंत्री बनने के बाद बिलासपुर पहुंचे तोखन साहू: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने तोखन साहू का स्वागत फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ किया. बीजेपी के कार्यकर्ता ने अपने सांसद और मंत्री के स्वागत में जमकर आतिशबाजी की. शहर के जिन सड़कों से होकर केंद्रीय मंत्री का काफिला गुजरा वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. तोखना साहू का काफिला शहर के तितली चौक, तारबाहार चौक, सत्यम चौक, राजेंद्र नगर चौक, सीएमडी चौक, अग्रसेन चौक, नेहरू चौक से होकर गुजरा. बड़ी संख्या में लोग अपने सांसद का स्वागत करने के लिए घंटों रोड पर खड़े रहे.

तोखन साहू ने दी थी देवेंद्र यादव को पटखनी: लोकसभा चुनाव में तोखना साहू ने देवेंद्र यादव को 1लाख 64 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी थी. तोखन साहू के बारे में कहा जाता है कि सियासत में काफी लंबे वक्त से जुड़े हैं लेकिन आज भी वो खुद को जमीनी कार्यकर्ता मानते हैं. बीते दिनों जब तोखन साहू संसदीय दल की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए तब संसद भवन की सीढ़ियों पर माथा टेकते उनकी तस्वीर सामने आई थी.

तोखन साहू के भिलाई पहुंचने पर साहू समाज और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत - Tokhan Sahu
टीम मोदी में शामिल होने के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ पहुंचे तोखन साहू, छत्तीसगढ़ को लेकर कही बड़ी बात - Tokhan Sahu reached Chhattisgarh
बिलासपुर सांसद तोखन साहू बने शहरी विकास राज्य मंत्री - Minister of State for Urban Development
Last Updated : Jun 17, 2024, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details