जयपुर. विधानसभा का बजट सत्र प्रश्न कल के साथ आज फिर शुरू होगा. प्रश्नकाल के दौरान कुल 42 प्रश्न सूचीबद्ध हैं, जिसमें मुख्यमंत्री से संबंधित विभाग, वित्त, कृषि, चिकित्सा, शिक्षा, संसदीय कार्य ,पशुपालन एवं डेयरी विभाग से सम्बन्धित सवाल -जवाब होंगे. इसके साथ ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान भी कानून व्यवस्था सहित अन्य मामलों को लेकर सदन में हंगामे के आसार हैं. इसके साथ सदन में आज बजट पर सत्ता पक्ष का जवाब भी आएगा. वित्त मंत्री के तौर पर दीया कुमारी बजट पर रिप्लाई देंगी.
यूं चलेगी सदन की कार्यवाही : आज प्रश्नकाल के साथ शुरू होने वाली सदन की कार्यवाही में हंगामे के पूरे आसार हैं. प्रश्न काल के दौरान तारांकित और अतारांकित मिला कर कुल 42 सवाल के जवाब होंगे. प्रश्नकाल में मुख्यमंत्री से संबंधित विभाग, वित्त, कृषि, चिकित्सा, शिक्षा, संसदीय कार्य ,पशुपालन एवं डेयरी विभाग से संबंधित सवाल जवाब होंगे. इसके बाद सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव होगा, जिसमें शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने शाहपुरा में बढ़ती अपराधिक घटनाओं से उत्पन्न स्थिति के संबंध मे गृहमंत्री का इस पर ध्यान ध्यानाकर्षित करेंगे.
पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में शांति धारीवाल ने उठाया बीफ और मनुस्मृति का मुद्दा, मोदी-शाह के लिए कह दी यह बड़ी बात
वहीं सदन में दूसरा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधायक भागचंद टांकडा का भी होगा. भागचंद बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में 15 वर्ष पूर्व कृषकों के विद्युत कनेक्शन कटने से जुड़े मामले, कृषि कनेक्शन विच्छेद करने के उपरांत भी आ रहे है बिल, घरेलू बिलों के साथ कृषि के पुराने बिल जोड़कर भेजे जा रहे हैं, इन सभी के संबंध में ऊर्जा राज्य मंत्री का ध्यानाकर्षित करेंग. इसके सदन में आज पर्यावरण संबंधी समिति का प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा जाएगा. समिति के सभापति डॉ. दयाराम परमार प्रतिवेदन को सदन के पटल पर रखेंगे. विधायक छगनसिंह राजपुरोहित एक याचिका लगाएंगे. ये याचिका आहोर के ग्राम मुलेवा में बिजली सप्लाई नहीं होने के संबंध में है.
सदन में बजट पर चर्चा :बजट पर सामान्य वाद-विवाद का आज अंतिम दिन है. राज्य सरकार की ओर से वाद विवाद पर जवाब आएगा, हालांकि सरकार के जवाब से पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का सदन में उदबोधन होगा. उसके बाद वित्त मंत्री के तौर पर दीया कुमारी जवाब देंगीं. बजट पर जवाब से पहले सुबह विधानसभा में भाजपा विधायक दल की बैठक भी होगी. बैठक में बजट पर जवाब के दौरान विपक्ष के हमलों का जवाब देने की रणनीति बनेगी.